उद्योग/व्यापार

NTPC Q4 Results: नेट प्रॉफिट 33% बढ़कर 6490.05 करोड़ रुपये रहा, फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान

NTPC Q4 Results: नेट प्रॉफिट 33% बढ़कर 6490.05 करोड़ रुपये रहा, फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान

मार्च 2024 तिमाही में बिजली कंपनी NTPC लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना 33 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 6490.05 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 4871.5 करोड़ रुपये था। बिजली उत्पादन और मांग में बढ़ोतरी से कंपनी के प्रॉफिट में बेहतरी देखने को मिली। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी के कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 24.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5,208.87 करोड़ रुपये था।

मार्च तिमाही में एनटीपीसी का रेवेन्यू सालाना 7.6 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 47,622.06 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 44,253.17 करोड़ रुपये था। NTPC भारत की सबसे बड़ी बिजली कंपनी है और देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में इसका योगदान 25 पर्सेंट है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश की है। हालांकि, इस डिविडेंड के लिए कंपनी के एन्युअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी।

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 15,601.13 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 12,435.22 करोड़ रुपये था। संबंधित तिमाही में कंपनी का सकल बिजली उत्पादन 93.387 अरब यूनिट रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि से 4.15 पर्सेंट ज्यादा था। पिछले साल की इसी अवधि में बिजली उत्पादन 89.668 अरब यूनिट था। संबंधित तिमाही में कंपनी की कैप्टिव माइंस से कोयले का उत्पादन 78.7 लाख टन था और इसमें सालाना आधार पर 21.45 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई।

NTPC अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि NTPC ग्रुप वित्त वर्ष 2024 में रिकॉर्ड 422 अरब यूनिट उत्पादन किया है, जो वित्त वर्ष 2023 में 300 अरब यूनिट था। इस तरह इसमें सालाना आधार पर 6 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 24 मई को NTPC का शेयर 0.59 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 374.50 रुपये पर बंद हुआ।

Source link

Most Popular

To Top