Nifty Strategy Today : निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 22585-22621 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 22659-22698/22726 पर नजर आ रहा है। सपोर्ट की बात करें तो इसमें पहला बेस 22420-22365 पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 22303-22252 (10-20DEMA) पर नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पहले बेस पर खरीदारी कारगर रही। हमारा पहला बेस 22427, दिन का निचला स्तर रहा। अब हमारे पास बैंक निफ्टी/HDFC बैंक के रूप में नई ताकत आ गई है। इसमें 22500-22400-22300 पर भारी पुट राइटर्स दिखाई दे रहे हैं।
वीरेंद्र ने कहा कि इंडेक्स में 20 DEMA के ऊपर रहने तक शॉर्ट का इरादा नहीं बनाना चाहिए। पहले बेस तक गिरावट में खरीदारी करें। इसमें 22450 पर बेहतर एंट्री साबित हो सकती है। ऊपर की ओर 22600 कॉल राइटर का जोन है। अगर पहला रेजिस्टेंस पार हुआ तो 22726 का स्तर संभव है। मंथली आंकड़ों के मुताबिक अगर 22621 पार हुआ तो 22800 संभव है।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
बैंकिंग इंडेक्स पर वीरेंद्र ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 48710-48910 पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 49040-49270/389 पर नजर आ रहा है। बेस के लिहाज से पहला बेस 48277-48110 पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 47947-47810 पर नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी में 48330 का टार्गेट हासिल हुआ है। बैंक निफ्टी नए शिखर के करीब बंद हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि बैंक निफ्टी पुट राइटर्स 48500 से 48000 के जोन में हावी दिख रहे हैं। आज पिछले शिखर 48710 पर नजर रखने की जरूरत है। इंडेक्स में 48710 पार हुआ तो 49270-49040 का रास्ता खुलेगा। पहले बेस, पुट राइटर्स के मजबूत जोन तक गिरावट में खरीदारी कारगर साबित होगी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)