आईटी शेयरों में खरीदारी ने घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स को आज तगड़ा सपोर्ट किया। Nifty 50 आज उछलकर 21,848.2 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया तो सेंसेक्स भी 742.81 प्वाइंट उछलकर 72,463.99 पर पहुंच गया। यह इसके रिकॉर्ड हाई से सिर्फ 93.26 प्वाइट्स ही दूर है। सेंसेक्स 1 जनवरी 2024 को 72,557.25 की रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। सेसेक्स और निफ्टी में यह उछाल आईटी शेयरों के दम पर है। देश की दो सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस (Infosys) ने गुरुवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे और मजबूत सौदे हासिल करने के चलते इन्हें लेकर रुझान सुधरा है। इस कारण आईटी शेयरों में तेजी आई और सेंसेक्स-निफ्टी को तगड़ा सपोर्ट मिला।
TCS-Infosys का कितना है निफ्टी में वेटेज
आईटी शेयरों में आज 3-7 फीसदी की तेजी है और निफ्टी में करीब 150 प्वाइंट्स की तेजी इन्ही के दम पर रही। निफ्टी आज इंट्रा-डे में 201 प्वाइंट्स उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। अब इंफोसिस की बात करें तो निफ्टी में इसका वेटेज 5.8 फीसदी है और इसका वेटेज चौथे स्थान पर है। वहीं टीसीएस की बात करें तो टॉप वेटेज स्टॉक्स में यह छठे स्थान पर है और इसकी निफ्टी में 4.05 फीसदी हिस्सेदारी है। इसी वजह से इनमें तेजी के चलते सिर्फ इन्हीं दोनों ने ही निफ्टी को करीब 0.6 फीसदी मजबूत किया। निफ्टी आईटी इंडेक्स भी आज 4.75 फीसदी उछलकर 36,386.00 प्वाइंट्स पर पहुंच गया। वहीं इंफोसिस आज 7 फीसदी से अधिक उछल गया जिसकी निफ्टी आईटी इंडेक्स में करीब 27 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं टीसीएस करीब 4 फीसदी उछल गया जिसकी निफ्टी आईटी इंडेक्स में करीब 25 फीसदी वेटेज है।
Nifty को लेकर क्या है रुझान
एंजेल वन के रिसर्च हेड (टेक्निकल और डेरिवेटिव्स) समीत चवन के मुताबिक टेक्निकल तौर पर निफ्टी के लिए 21,580-21570 सपोर्ट का काम कर रहा है। वहीं हायर एंड पर निफ्टी के लिए 21850 का लेवल रेजिस्टेंस के तौर पर है। समीत के मुताबिक अगर इस लेवल को ब्रेक करता है तो इसमें आगे भी शानदार तेजी दिख सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।