उद्योग/व्यापार

Nifty -Bank Nifty Position Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी में बांधना चाहते हैं मुनाफा तो इन लेवल्स पर जरुर रखें ध्यान

Nifty -Bank Nifty Position Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी में बांधना चाहते हैं मुनाफा तो इन लेवल्स पर जरुर रखें ध्यान

Nifty -Bank Nifty Position: आज ग्लोबल बाजार से संकेत मिल रहा है कि भारतीय बाजार की शुरुआत मजबूत हो सकती हैं। बता दें कि 12 जनवरी को बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुए । आज बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली । सेंसेक्स 847.27 अंक या 1.18 फीसदी की बढ़त लेकर 72,568.45 पर बंद हुआ । वहीं, निफ्टी 247.30 अंक या 1.14 फीसदी की तेजी लेकर 21,894.50 के स्तर पर बंद हुआ । ऐसे में आज के लिए निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या रणनीति होनी चाहिए, आइए डालते हैं एक नजर।

निफ्टी पर राय

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22020-22084 और बड़ा रेजिस्टेंस 22136-21186/22210 पर है। पहला बेस 21831-21777 का और बड़ा बेस 21731-21690/21650 पर है। शुक्रवार को 21810 के ऊपर बंद होना लॉन्ग लेकर जाने के लिए काफी था। पूरी तेजी IT में थी, पूरे तेजी DIIs के दम पर आई है। 21 800-21700 पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिला जबकि 10 DEMA 21650 पर नजर आया। 22000 पर OI को छोड़कर कोई बड़ी रुकावट नहीं। अब बैंक निफ्टी से सहयोग की जरूरत है। लॉन्ग रहें, बेस-1 तक की किसी गिरावट को खरीदें। pivot स्तरों पर डे ट्रेडर्स मुनाफावसूली करते रहें। 22000 के ऊपर बंद हुए तो फिर नया बेस 22000-21950 होगा। 22000 के ऊपर बंद होने से 22256-277 की रेंज खुलेगी। लॉन्ग सौदों में 21731-21690 का SL रखें।

बैंक निफ्टी पर राय

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 47908-48080 और बड़ा रेजिस्टेंस 448261-48437/48584 पर है। पहला बेस 47556-47410 का और बड़ा बेस 47462-47115 पर है।10 DEMA के ऊपर बंद हुआ, 47500 पर ऑप्शन बेस है। HDFC बैंक को छोड़कर सभी बैंकों में तेजी देखने को मिली। 48000 पर भारी कॉल राइटिंग, OOI 22 लाख रहा। नई तेजी जारी रखने के लिए 47908-48080 के ऊपर बने रहना जरूरीहै। पहले बेस तक की गिरावट या 47556-47410 पर खरीदें। 48080 के ऊपर HDFC बैंक से सहयोग मिला तो 48261-48437-48584 संभव है।

Stock Market LIVE Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, निफ्टी 22000 के ऊपर खुलने के दे रहा संकेत

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top