NHAI News: नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की प्राइवेट इंफ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) नेशनल हाईवेज इंफ्रा ट्रस्ट ने 7300 करोड़ रुपये जुटाए हैं। नेशनल हाईवेज इंफ्रा ट्रस्ट ने यह निवेश मौजूदा निवेशकों कनाडियन पेंशन फंड्स, सीपीपी इनवेस्टमेंट्स और ओंटारियो टीचर्स पेंशन प्लान (OTPP) के साथ-साथ कुछ घरेलू इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से जुटाया है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्र ने बताया कि NHAI के इंफ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट ने 7272 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह सौदा गुरुवार को हुआ और NHAI InvIT के बोर्ड ने शुक्रवार को नए यूनिट्स के अलॉटमेंट को मंजूरी दी।
NHAI ने भी डाले ₹1090 करोड़
इंफ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट ने जो 7272 करोड़ रुपये जुटाए हैं, उसमें से करीब 1090 करोड़ रुपये तो इसे NHAI ने दिए हैं। एनएचएआई ने यह पैसा इसलिए डाला है ताकि इसकी शेयरहोल्डिंग इंफ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट में बनी रहे। NHAI की इसमें करीब 18 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा बाकी 6182 करोड़ रुपये की पूंजी में से बड़ा हिस्सा कनाडियन पेंशन फंड्स सीपीपी इनवेस्टमेंट्स और ओटीपीपी ने दिया जिनकी इसमें 25-25 फीसदी हिस्सेदारी है। म्यूचुअल फंड्स, इंश्योरेंस कंपनियों, पीएसयू प्रोविडेंट फंड और सरकारी और प्राइवेट बैंक ट्रेजरीज जैसे घरेलू इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने 2500 करोड़ रुपये दिए।
फंड का कैसे होगा इस्तेमाल
नेशनल हाईवेज इंफ्रा ट्रस्ट ने जो फंड जुटाया है, उसका इस्तेमाल 15625 करोड़ रुपये के रोड एसेट्स के अधिग्रहण में होगा। ये सड़कें असम, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश में हैं। इंफ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट ऐसे ट्रस्ट होते हैं जो इनकम जेनेरेट करने वाले इंफ्रा एसेट्स को मैनेज करते हैं जो निवेशकों को नियमित तौर पर यील्ड देती है और यह इंफ्रा एसेट्स में निवेश का लिक्विड तरीका है। NHAI InvIT के पास अभी 636 किमी का रोड एसेट्स है जो NHAI ने इसे दो पैकेज में दिया है। अभी इसका पोर्टफोलियो करीब 11,711.8 करोड़ रुपये का है। NHAI ने अपने रोड इनवेस्टमेंट इंफ्रा ट्रस्ट को 2021 में सेटअप किया था ताकि इसके भारी-भरकम एसेट्स को मोनेटाइज किया जा सके और इसे नए हाईवेज बनाने के लिए फंड मिल सके।