राजनीति

NDA अबतक 370 सीट जीत चुका है, सातवें चरण के बाद 400 के आंकड़े को पार करेगा : Khattar

NDA अबतक 370 सीट जीत चुका है, सातवें चरण के बाद 400 के आंकड़े को पार करेगा : Khattar

Khattar

प्रतिरूप फोटो

Creative Commons licenses

पंचकूला में पार्टी की बैठक के बाद यहां भाजपा कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के लिए अबतक हुए छह चरणमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 360 से 370 सीट जीत चुका है।

गुरुग्राम । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के लिए अबतक हुए छह चरणमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 360 से 370 सीट जीत चुका है और सातवें चरण के बाद 400 सीट के आंकड़े को पार कर लेगा। पंचकूला में पार्टी की बैठक के बाद यहां भाजपा कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खट्टर ने विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीट जीतेगी और नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक हुए छह चरणों के चुनाव में राजग 360-370 सीट जीत चुकी है।

‘‘अब सातवें चरण का चुनाव पूरा होते ही हम 400 का आंकड़ा पार कर लेंगे और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनेगी।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत का क्रम बरकरार रखेगी। खट्टर ने कहा कि कांग्रेस पूरे चुनाव में घबराई हुई नजर आई और यही उसकी हार का सबसे बड़ा कारण होगा। हरियाणा सरकार की स्थिरता के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार के पास बहुमत है और वह अपना कार्यकाल पूरा करेगी। खट्टर ने कहा, ‘‘ हमारे पास 88 (हरियाणा विधानसभा में मौजूदा कुल विधायकों की संख्या) में से 45 विधायक हैं और हमारी सरकार बहुमत में है। हमारे समर्थन में दो जजपा, एक हलोपा (हरियाणा लोकहित पार्टी) और तीन निर्दलीय विधायक हैं। हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं है। राज्य में भाजपा सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।’’ 

उन्होंने हरियाणा में 25 मई को हुए मतदान के दौरान कथित फर्जी मतदान का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि रोहतक और सिरसा के अलावा एक -दो और जिलों में फर्जी मतदान के मामले सामने आए हैं। यदि कोई (राज्य सरकार का) कर्मी फर्जी मतदान में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले, खट्टर बादशाहपुर के दिवंगत निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के आवास पर गए और परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। दौलताबाद की शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़

Source link

Most Popular

To Top