उद्योग/व्यापार

Multibagger Stocks: एक साल में 19 से 130 रुपये तक पहुंचा ये स्टॉक, अब तिमाही नतीजे भी रहे शानदार

Multibagger Stocks: एक साल में 19 से 130 रुपये तक पहुंचा ये स्टॉक, अब तिमाही नतीजे भी रहे शानदार

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को धमाकेदार शुरुआत रही। एशियाई बाजारों के अप-ट्रेंड को जारी रखते हुए प्रमुख इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया। फाइनेंशियल एंड मेटल सेक्टर में तेजी के दम पर बाजार ऊपर चढ़ा। निफ्टी बैंक और निफ्टी आईटी इंडेक्स में क्रमशः 1% से अधिक की उछाल देखी गई।  वहीं, सेंसेक्स पहली बार 76,000 के पार निकल गया। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और एक्सिस बैंक इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल रहे।

तिमाही नतीजे जारी

इसी बीच पुणे की प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक सूरतवाला बिजनेस ग्रुप लिमिटेड ने अपनी बोर्ड बैठक में 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए कंपनी के ऑडिट किए गए फाइनेंशियल रिजल्ट्स को मंजूरी दे दी है। कंपनी के वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में ऑपरेशन्स से रेवेन्यू में साल-दर-साल के आधार पर 97% की वृद्धि दर्ज की गई। यह कंपनी की स्ट्रेटेजिक इनिशिएटिव और मार्किट पोजिशनिंग की मजबूती को दर्शाता है।

इसके अलावा, EBITDA में भी उसी अवधि की तुलना में 989% की वृद्धि हुई है, जो अब 1046.8 लाख रुपये हो गई है। प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) में 1638% की वृद्धि के साथ 1029.5 लाख रुपये हो गया है, जबकि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 558.6 लाख रुपये रहा।

पूरे वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेशन्स से कुल रेवेन्यू 7201 लाख रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 16% की वृद्धि है। कंपनी का वित्त वर्ष का EBITDA ₹3915.9 लाख रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 32% अधिक है। EBITDA मार्जिन वित्त वर्ष 23 में 47.6% के मुकाबले 53.9% रहा, जो 633 आधार अंकों की वृद्धि है। वित्त वर्ष 24 में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 2779.4 लाख रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय 31% अधिक है और हमारा PAT मार्जिन वित्त वर्ष 23 में 33.9% के मुकाबले बढ़कर 38.3% हो गया।

शेयर की कीमत

सूरतवाला बिजनेस ग्रुप लिमिटेड पुणे की एक प्रमुख निर्माण कंपनी है। पिछले एक महीने में स्टॉक में काफी तेजी देखने को मिली है। शेयर ने एक महीने में 26% का रिटर्न दिया है। फिलहाल एनएसई पर शेयर की कीमत 127 रुपये के करीब है। इसके साथ ही इसका 52 वीक लो प्राइस 19.66 रुपये है और इसका 52 वीक हाई प्राइस 134 रुपये है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top