Multibagger stock : अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो Praveg Ltd के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में ही शानदार रिटर्न दिया है। आज 21 दिसंबर को कंपनी के शेयरों में 1.75 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 660.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1,486.29 करोड़ रुपये हो गया है। इसका 52-वीक हाई 724.50 रुपये और 52-वीक लो 223 रुपये है।
कंपनी को लक्षद्वीप के पर्यटन विभाग से मिला ऑर्डर
इस मल्टीबैगर स्टॉक को लक्षद्वीप के पर्यटन विभाग से वर्क ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी को केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप के अगत्ती द्वीप में रेस्तरां, क्लोकरूम, चेंजिंग रूम और अन्य सुविधाओं के साथ कम से कम 50 टेंट्स के डेवलपमेंट, ऑपरेशन, मेंटेनेंस और मैनेजमेंट का काम मिला है।
यह ऑर्डर तीन वर्षों के लिए है और इसे अगले 2 साल तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी के पास अब कई राज्यों में फैले 580 ऑपरेशनल रूम का एक बड़ा पोर्टफोलियो है। ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू FY22 में 45.25 करोड़ रुपये से 86.7 फीसदी बढ़कर FY23 में 84.48 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ ही कंपनी का मुनाफा 12.24 करोड़ रुपये से बढ़कर 28.43 करोड़ रुपये हो गया।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले 6 महीने में Praveg Ltd के शेयरों में 36 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने 134 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है। पिछले एक साल में निवेशकों को 184 फीसदी रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले तीन सालों में इसने अपने निवेशकों को 1381 फीसदी का मुनाफा कराया है।
तीन साल में 15 गुना बढ़ा निवेशकों का पैसा
दिसंबर 2020 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 44.55 रुपये है, जो कि आज बढ़कर 660.10 रुपये हो गई है। इसका मतलब है कि पिछले तीन सालों में इसके निवेशकों का पैसा करीब 15 गुना बढ़ा है।