Multibagger Stock : मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश करके आप कम समय में ही बंपर मुनाफा कमा सकते हैं। Waaree Technologies ऐसा ही एक शेयर है, जिसने अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा कराया है। आज 4 जनवरी को इस स्टॉक में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और यह शेयर 874.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है, जो कि इसका 52-वीक हाई है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 941.30 रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 139.75 रुपये है।
तिमाही नतीजे
सितंबर तिमाही में Waaree Technologies की कुल आय 80 फीसदी बढ़कर 13.7 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में ₹7.6 करोड़ थी। इस बीच सितंबर तिमाही में उसे ₹2 करोड़ का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में उसे ₹15 लाख का मुनाफा हुआ था।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में ही Waaree Tech के शेयरों में 88 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 96 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 455 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है। इतना ही नहीं, पिछले 3 सालों में इसके निवेशकों को 5025 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।
1 लाख के बने 51 लाख
फरवरी 2021 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 17.05 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 874.15 रुपये हो गई है। यानी करीब 3 सालों में निवेशकों का पैसा 51 गुना से अधिक बढ़ा है। अगर आपने तीन साल पहले स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर 51 लाख रुपये हो जाती।
कंपनी के बारे में
वारी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड भारत में लिथियम बैटरी बनाती और बेचती है। कंपनी फोर्कलिफ्ट और ट्रैक्शन सॉल्यूशन, टेलीकॉन और एनर्जी स्टोरेज सिस्टम, बैटरी ऊर्जा स्टोरेज सिस्टम और टू और थ्री व्हीलर इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के लिए बैटरी प्रोवाइड करती है। इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ई-साइकिल, ई-फोर्कलिफ्ट, ई-रिक्शा, बैटरी एनर्जी सिस्टम और टेलीकॉम UPS में किया जाता है। यह ई-व्हीकल का व्यापार भी करता है, साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड प्रोडक्ट और सर्विसेज भी प्रदान करता है।
कंपनी को पहले एच के ट्रेड इंटरनेशनल लिमिटेड के नाम से जाना जाता था और जनवरी 2019 में इसका नाम बदलकर वारी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कर दिया गया। वारी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की स्थापना 1993 में हुई थी और यह मुंबई, भारत में स्थित है।