Multibagger Stock: ट्रांसपोर्ट सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली NECC लिमिटेड (North Eastern Carrying Corporation Ltd) 46.25 लाख इक्विटी शेयर या वारंट जारी करने जा रही है। इन्हें शेयरों में कनवर्ट किया जा सकता है। कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचना दी है कि एनईसीसी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 32.05 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर जारी करेगी। इससे कंपनी को 14.82 करोड़ रुपये हासिल होंगे। दिसंबर 1984 में इनकॉरपोरेट हुई एनईसीसी लिमिटेड के शेयर ने पिछले 4 साल से भी कम वक्त में 1000 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।
BSE के डेटा के मुताबिक, 25 मार्च 2020 को एनईसीसी शेयर की कीमत 2.87 रुपये के स्तर पर थी। 15 फरवरी 2024 को कीमत 32.50 रुपये पर थी। इस तरह पिछले 4 साल से कम वक्त में शेयर ने अपने निवेशकों को 1032 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने कोरोना काल में मार्च 2020 में शेयर में 50000 रुपये का निवेश किया होगा और आज तक शेयर होल्ड किया होगा तो उसका निवेश आज की तारीख में बढ़कर 5.66 लाख रुपये हो गया होगा। वहीं अगर किसी ने 1 लाख रुपये NECC शेयर में लगाए होंगे तो यह अमाउंट वर्तमान में 11.32 लाख रुपये हो गया होगा।
NECC Share: वर्तमान कीमत
वर्तमान कीमत की बात करें तो 16 फरवरी को NECC Ltd के शेयर में करीब 1 प्रतिशत की तेजी है। बीएसई पर एनईसीसी का मार्केट कैप वर्तमान में 311 करोड़ रुपये है। दिसंबर 2023 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 52.67 प्रतिशत और पब्लिक की 47.33 प्रतिशत थी।
भारत, नेपाल और भूटान में सर्विसेज
कंपनी अगस्त 2012 में बीएसई पर और मार्च 2016 में एनएसई पर लिस्ट हुई। एनईसीसी भारत, नेपाल और भूटान में ट्रांसपोर्ट सर्विसेज उपलब्ध कराती है। इसकी सर्विसेज में स्मॉल पार्सल बुकिंग, फुल ट्रक लोड कंसाइनमेंट, प्रोजेक्ट कंसाइनमेंट, ओवर डायमेंशनल कंसाइनमेंट शामिल हैं। कंपनी कंटेनर में कार्गो की आवाजाही, वेयरहाउसिंग, पैकिंग और मूविंग सर्विसेज भी देती है। कंपनी की 200 से ज्यादा ब्रांच हैं।
बेहतर नतीजों, पॉजिटिव आउटलुक के बाद फार्मा कंपनियों के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, Natco में 14% का उछाल
NECC Share: 1 साल में 150% का रिटर्न
नॉर्थ ईस्टर्न कैरिंग कारपोरेशन के शेयर ने निवेशकों को एक महीने में 10 प्रतिशत, 6 महीने में 64 प्रतिशत और पिछले 1 साल में 150 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 2.51 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 2.13 करोड़ रुपये था। कुल आय बढ़कर 85.68 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 72.49 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।