Multibagger Stock : अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। रियल एस्टेट की इस कंपनी ने अपने निवेशकों को कम समय में ही बंपर मुनाफा कराया है। आज सोमवार को कंपनी के शेयरों में 4.78 फीसदी की तेजी देखी गई और यह करीब 400 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 606.16 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 428.70 रुपये और 52-वीक लो 78.01 रुपये है।
कैसे रहे Hazoor Multi Projects के तिमाही नतीजे
मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स का नेट प्रॉफिट 22 परसेंट घटकर 10.29 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 13.17 करोड़ का मुनाफा हुआ था। इसके अलावा, दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में बिक्री 57.35% घटकर 80.63 करोड़ रुपये रह गई, जबकि दिसंबर 2022 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान बिक्री 189.03 करोड़ रुपये थी।
कैसा रहा है Hazoor Multi Projects के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में Hazoor Multi Projects के शेयरों में 14 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 205 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 16 फीसदी की तेजी आ चुकी है। पिछले एक साल में यह स्टॉक 313 फीसदी चढ़ा है। इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों में इसने 35285 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।
पेनी स्टॉक बना मल्टीबैगर
फरवरी 2019 में Hazoor Multi Projects के एक शेयर की कीमत 1.13 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 400 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि इस अवधि में निवेशकों का पैसा 350 गुना बढ़ा है। अगर आपने 5 साल पहले स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर 35 करोड़ रुपये हो जाती।