Multibagger Stock : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी BHEL ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अब कंपनी को NTPC से 9,500 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। बीते गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 0.88 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई और यह स्टॉक 257.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 89 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 271.90 रुपये और 52-वीक लो 67.63 रुपये है। कंपनी के पास कुल 1,14,425 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है। LIC की कंपनी में 9.62 फीसदी हिस्सेदारी है।
NTPC से मिला 9,500 करोड़ का ऑर्डर
BHEL को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सिंगरौली सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के चरण- III (2×800 मेगावाट) की स्थापना के लिए एनटीपीसी लिमिटेड से 9500 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर के तहत BHEL इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से पूरे प्रोजेक्ट को एग्जीक्यूट करेगी। इसमें निर्माण, कमीशनिंग और सिविल वर्क्स के साथ-साथ बॉयलर, टर्बाइन और जनरेटर जैसे इक्विपमेंट्स की सप्लाई शामिल है।
कंपनी को पिछले महीने हरियाणा पावर जेनरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) से भी ऑर्डर मिला है। BHEL को हरियाणा के यमुनानगर में दीन बंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट (DCRTPP) में 800 मेगावाट की नई अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल एक्सपेंशन यूनिट बनाने के लिए HPGCL से एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट 5,500 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) से अधिक का है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में BHEL के शेयरों में 19 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 84 परसेंट का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल अब तक यह स्टॉक 30 परसेंट चढ़ा है। वहीं, पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 246 फीसदी का मुनाफा हुआ है। पिछले 4 सालों में स्टॉक ने 895 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।