उद्योग/व्यापार

Multibagger Stock: इस शेयर ने चार साल में कर दिया धमाल, 65 से पहुंचा 950 रुपये

Multibagger Stock: इस शेयर ने चार साल में कर दिया धमाल, 65 से पहुंचा 950 रुपये

Tata Motors Share Price: शेयर मार्केट में कई ऐसे स्टॉक मौजूद हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न उपलब्ध करवाया है। इनमें कई बड़ी कंपनियों के स्टॉक भी शामिल हैं, तो कई छोटी कंपनियों के स्टॉक भी इसमें शामिल हैं। वहीं आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं, जिसके स्टॉक ने अपने निवेशकों को पिछले पांच सालों में तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं चार साल पहले स्टॉक की कीमत 70 रुपये से भी नीचे चली गई थी, हालांकि अब इसकी कीमत 900 रुपये के पार हो चुकी है। साथ ही अब ये स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक के रूप में देखा जा रहा है।

टाटा मोटर्स ने दिया रिटर्न

हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की। टाटा मोटर्स की ओर से अपने निवेशकों को पिछले पांच सालों में शानदार रिटर्न दिया गया है और निवेशकों के पैसों को कई गुना तक बढ़ा दिया है। पांच साल में टाटा मोटर्स की ओर से अपने निवेशकों को 400% से भी ज्यादा का रिटर्न मुहैया करवाया गया है।

65 रुपये थी कीमत

1 मार्च 2019 को टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत 180.30 रुपये थी। इसके बाद शेयर में गिरावट आई और तीन अप्रैल 2020 तक आते-आते शेयर की कीमत आधी से भी कम हो गई थी, तब शेयर की क्लोजिंग प्राइज एनएसई पर 65.30 रुपये आ गई थी। हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे स्टॉक में तेजी देखने को मिली। वहीं मार्च 2021 आते-आते शेयर की कीमत ने शानदार उछाल दिखाया और 300 रुपये का स्तर भी पार कर दिया। वहीं फरवरी 2022 तक शेयर 500 रुपये का आंकड़ा भी पार कर चुका था। हालांकि इसके बाद शेयर में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली।

हालांकि अब एक साल से शेयर में फिर से तेजी बनी हुई है और शेयर में एक तरफा तेजी देखी जा रही है। 23 फरवरी को शेयर एनएसई पर 935.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका 52 वीक हाई प्राइज 950 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 400.45 रुपये है। 950 रुपये इसका ऑल टाइम हाई भी है। वहीं पिछले एक साल में शेयर की ओर से अपने निवेशकों को 123% से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है।

डिस्क्लेमर: यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top