Multibagger Penny Stock: एक पेनी स्टॉक ने निवेशकों को भर-भर कर रिटर्न दिया है। इसके चलते वह मल्टीबैगर बन चुका है। यह स्टॉक है गुजरात टूलरूम लिमिटेड (Gujarat Toolroom Limited) का। शेयर ने पिछले केवल 1 साल में 370 प्रतिशत की तेजी देखी है। वहीं पिछले 5 साल में 11760 प्रतिशत का उछाल देखा है। ट्रेंडलाइन पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, कंपनी मेडिकल डिस्पोजेबल्स के लिए मॉल्ड्स, फार्मा, फूड एंड बेवरेजेस पैकेजिंग, राइटिंग इंस्ट्रूमेंट, कैप्स व क्लोजर और ओरल हाइजीन से जुड़े आर्टिकल्स के बिजनेस में है। हाल ही में इसने जांबिया में 6 हेक्टेयर की माइंस खरीदकर माइनिंग सेक्टर में कदम रखा है।
आज से 5 साल पहले 8 जनवरी 2019 को बीएसई पर गुजरात टूलरूम लिमिटेड शेयर की कीमत केवल 0.50 पैसे थी। 8 जनवरी 2024 को यह कीमत 11760 प्रतिशत बढ़कर 59.32 रुपये हो चुकी है। अगर किसी ने 5 साल पहले इस शेयर में 50000 रुपये का निवेश किया होगा और अभी तक शेयर अपने पास रख होगा तो उसका निवेश बढ़कर 59.30 लाख रुपये हो चुका होगा। वहीं अगर किसी ने शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो यह अमाउंट बढ़कर 1.18 करोड़ रुपये के भी पार जा चुका होगा।
मार्केट कैप 329.54 करोड़
8 जनवरी 2024 को बीएसई पर गुजरात टूलरूम लिमिटेड का शेयर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ अपर सर्किट में 59.32 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप वर्तमान में 329.54 करोड़ रुपये है। 30 सितंबर 2023 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 0.37 प्रतिशत और पब्लिक की 99.63 प्रतिशत थी।
वित्तीय तौर पर कितनी मजबूत है कंपनी
बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में गुजरात टूलरूम लिमिटेड का रेवेन्यू 2.41 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 1.39 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 156.68 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2.40 करोड़ रुपये रहा। गुजरात टूलरूम लिमिटेड को उम्मीद है कि जब जांबिया में खरीदी गई माइंस से अगली तिमाही में ऑपरेशंस शुरू होंगे तो कंपनी को साल में कम से कम 700 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल होगा। गुजरात टूलरूम लिमिटेड मार्च 1983 में इनकॉरपोरेट हुई थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉर्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।