उद्योग/व्यापार

Multibagger IPO : साल 2023 में आईपीओ की रही धूम, Tata Tech समेत इन कंपनियों ने कराया बंपर मुनाफा

Multibagger IPO : साल 2023 में आईपीओ की रही धूम, Tata Tech समेत इन कंपनियों ने कराया बंपर मुनाफा

Multibagger IPO of 2023 : पिछले कुछ समय में बड़ी संख्या में आईपीओ ने शेयर बाजार में दस्तक दी है। निवेशकों ने इन आईपीओ में ना सिर्फ भारी दिलचस्पी दिखाई बल्कि जमकर मुनाफा भी कमाया है। इस तरह, साल 2023 ज्यादातर आईपीओ निवेशकों के लिए शानदार साबित हुआ है और अब नए साल 2024 में कुछ ही दिन रह गए हैं। पिछले कुछ महीनों में सेंसेक्स और निफ्टी 50 में भी दमदार रैली देखी गई है। सेंसेक्स ने 71500 का लेवल पार कर लिया है। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 50 भी 21500 के करीब है। यहां हमने साल 2023 के उन ब्लॉकबस्टर आईपीओ की डिटेल दी है, जिन्होंने अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा कराया है। प्राइमरी मार्केट की बात करें तो इस साल BSE पर कुल 105 आईपीओ लिस्ट हुए हैं, जिनमें से 48 मेनबोर्ड आईपीओ हैं। इन 105 आईपीओ में से 90 आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेव एजेंसी लिमिटेड यानी IREDA के शेयरों की कीमत 108.30 रुपये के भाव पर पहुंच गई है, जबकि इसका इश्यू प्राइस 32 रुपये था। 29 नवंबर को कंपनी के शेयर 50 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे। इसका मतलब है कि लिस्टिंग पर ही निवेशकों को 56 फीसदी का मुनाफा हो गया था। वहीं, आईपीओ निवेशकों को मौजूदा शेयर प्राइस के मुकाबले करीब 240 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

टाटा टेक के शेयर हाल ही में लिस्ट हुए हैं और इसने भी अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा कराया है। यह स्टॉक बीते 30 नवंबर को 500 रुपये के आईपीओ प्राइस की तुलना में 140 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। इसकी लिस्टिंग प्राइस 1200 रुपये थी। इस शेयर की मौजूदा कीमत 1242.25 रुपये हो गई है। इस तरह आईपीओ निवेशक 148 फीसदी मुनाफे पर हैं।

रियल एस्टेट कंपनी Signatureglobal India की भी मार्केट में शानदार एंट्री हुई थी। 385 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले इस स्टॉक ने मार्केट में 445 रुपये के भाव पर शुरुआत की। यानी निवेशकों को लिस्टिंग पर 15.58 फीसदी का मुनाफा हुआ। कंपनी के शेयर 795.20 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं। इस तरह आईपीओ निवेशक 106 फीसदी मुनाफे पर हैं।

EMS के शेयर आईपीओ निवेशकों को 211 रुपये के भाव पर जारी हुए थे, जबकि इसका लिस्टिंग प्राइस 281.55 रुपये है। इस तरह, 21 सितंबर को निवेशकों को लिस्टिंग पर 33 फीसदी का मुनाफा हुआ था। इस शेयर की कीमत अब 439 रुपये के भाव पर पहुंच गई है। इस तरह आईपीओ निवेशकों को अब तक 108 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

Cyient DLM के शेयरों की 10 जुलाई को शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई थी। BSE पर इसके शेयर 52 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए। आईपीओ निवेशकों को यह स्टॉक 265 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। अब कंपनी के शेयर 653.55 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं। इस तरह निवेशकों को अब तक 146 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है।

Source link

Most Popular

To Top