Multibagger Shares: मल्टीबैगर स्टॉक, उन शेयरों को कहते हैं जो बस कुछ समय में ही अपने निवेशकों के पैसे को कई गुना बढ़ा देते हैं। ऐसी ही एक शेयर है त्रिवेणी टर्बाइन (Triveni Turbine)। पिछले कुछ सालों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कोरोना महामारी के बाद आई रैली के दौरान, इस शेयर का 50 रुपये से बढ़कर 480 रुपये पर पहुंच गया है। यानी इसके शेयरों का भाव 860% या करीब साढ़े 9 गुना बढ़ा है। इतनी शानदार तेजी के बावजूद, कई ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि अभी भी इस शेयर में काफी जान बाकी है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने इस शेयर को 540 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘खरीदने’ की सलाह दी है। वहीं शेयरखान (Sharekhan) ने इसे 555 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सिफारिश की है।
निवेशक मोतीलाल ओसवाल ने त्रिवेणी टर्बाइन शेयरों के वित्तीय प्रदर्शन के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा, “फिलहाल यह स्टॉक FY25/26 के अनुमानित आय के 41X/31X के P/E पर कारोबार कर रहा है। नए बाजारों में कंपनी के विस्तार से लागत जरूरी बढ़ी है, लेकिन इसके बावजूद यह मजबूत नजर आ रहा है।”
वहीं शेयर खान ने अपने रिपोर्ट में कहा, “ऑफ्टरमार्केट सर्विस में गतिविधियां बढ़ने और एक्सपोर्ट्स में इजाफे का कंपनी के मुनाफे पर पॉजिटिव असर पड़ा है। इसके अलावा इसके अहम एक्सपोर्ट मार्केट में जलवायु परिवर्तन से जुड़े कदम उठाए जाने से भी कंपनी के प्रोडक्ट्स के ग्रोथ की उम्मीद है। फिलहाल यह अपने वित्त वर्ष 2026 के अनुमानित EPS के 29 गुना पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में हमारा मानना है कि अभी इसमें और ग्रोथ की गुंजाइश है।”
Triveni Turbine के शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो, पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर करीब 25 फीसदी बढ़ा है। वहीं पिछले 6 महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक साल में इसका शेयर करीब 40 फीसदी बढ़ा है।
यह भी पढें- RK Swamy IPO: एंकर निवेशकों से कंपनी ने ₹187.22 करोड़ जुटाए, 4 मार्च से खुल रहा है इश्यू
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।