उद्योग/व्यापार

MSCI में होंगे बदलाव, भारतीय शेयर बाजार में FPIs कर सकते हैं बड़ा इंवेस्टमेंट

MSCI में होंगे बदलाव, भारतीय शेयर बाजार में FPIs कर सकते हैं बड़ा इंवेस्टमेंट

Reshuffling in MSCI Global Standard Index: भारतीय शेयर बाजार में काफी गिरावट आज देखने को मिली है। वहीं काफी वक्त से शेयर बाजार में हलचल भी मची हुई है। इसके साथ ही अब शेयर बाजार में अहम बदलाव मंगवार को देखने को मिल सकता है। दरअसल, ग्लोबल इंडेक्स एग्रीगेटर MSCI मंगलवार 13 फरवरी को अपने फरवरी 2024 के रिशफ्लिंग की घोषणा करेगा और किसी भी बदलाव को 29 फरवरी 2024 को एडजस्ट किया जाएगा। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में फेरबदल से विदेशी संस्थागत निष्क्रियता हो सकती है। निवेशक (FPI) ने भारतीय शेयर बाजार में लगभग 1 अरब डॉलर का निवेश किया।

इन्फ्लो का अनुमान

जिन उल्लेखनीय शेयरों में बढ़ोतरी की उम्मीद है, उनमें जिंदल स्टेनलेस शामिल है, जिसमें 112 मिलियन डॉलर का इन्फ्लो होने की संभावना है, यूनियन बैंक में 142 मिलियन डॉलर का अनुमानित इन्फ्लो है, और NMDC में 126 मिलियन डॉलर है। इसके अतिरिक्त पंजाब नेशनल बैंक, BHEL और ओबेरॉय रियल्टी भी लाभान्वित होने की ओर अग्रसर हैं, पीएनबी ने 156 मिलियन डॉलर का इन्फ्लो हासिल किया है।

इनको किया जा सकता है बाहर

BHEL और ओबेरॉय रियल्टी को क्रमश: 155 मिलियन डॉलर और 129 मिलियन डॉलर का निवेश मिलने की उम्मीद है। वहीं कुछ को इंडेक्स से बाहर भी किया जा सकता है। नुवामा रिपोर्ट के अनुसार, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को MSCI मानक इंडेक्स से बाहर किए जाने का अनुमान है। वहीं, 16 फरवरी को घोषित होने वाली आगामी एफटीएसई अर्ध-वार्षिक समीक्षा में 15 मार्च को और अधिक बाजार समायोजन लाने की उम्मीद है।

ये भी हैं शामिल

FTSE सूचकांक में संभावित परिवर्धन में फीनिक्स मिल्स, थर्मैक्स, सुजलॉन और जिंदल स्टेनलेस शामिल हैं, जिनका अनुमानित इन्फ्लो क्रमशः 46 मिलियन डॉलर, 26 मिलियन डॉलर, 90 मिलियन डॉलर और 45 मिलियन डॉलर है। विचाराधीन अन्य स्टॉक केआईपीटी प्रेस्टीज एस्टेट्स, मझगांव डॉक और आरवीएनएल हैं।

Source link

Most Popular

To Top