उद्योग/व्यापार

Motilal Oswal के 2 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, Chola Investment का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

Motilal Oswal के 2 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, Chola Investment का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

Top F&O Calls:  आज सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, टाइटन, एलएंडटी, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान में नजर आये। आज सेंसेक्स में भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा और टीसीएस के शेयर लाल निशान में नजर आये। निफ्टी में सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, डिवीज लैब, एलटीआई माइंडट्री के शेयर लाल निशान में नजर आये। मिडकैप्स की बात करें तो एडेलवीज, जीएमआर एयरपोर्ट, अरविंद, टोरेंट फार्मा, अदाणी एंटरप्राइजेज और प्रेस्टीज एस्टे के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। इस बीच आज Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22500, 22600 और 22700 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22500, 22400 और 22300 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 48800, 48900 और 49000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 48500, 48400 और 48300 के स्तर पर नजर आये।

Eris Lifesciences, टाटा स्टील और प्रेस्टीज एस्टेट पर ब्रोकरेज से जानें क्या हो आपकी ट्रेडिंग रणनीति

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा के शानदार एफएंडओ कॉल्स

Voltas Future : खरीदें – 1383 रुपये, टारगेट – 1430 रुपये, स्टॉपलॉस – 1350 रुपये

SBI Future : खरीदें – 828 रुपये, टारगेट – 850 रुपये, स्टॉपलॉस – 808 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः Chola Investment

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने कहा कि उन्होंने Chola Investment पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Chola Investment की जून की एक्सपायरी वाली 1240 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शिवांगी सरडा ने कहा कि इसमें 58 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 70 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 49 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Most Popular

To Top