Most Sold Mid-Cap Stocks: इस साल मिडकैप इंडेक्स Nifty Midcap 150 करीब 38 फीसदी मजबूत हुआ। कई शेयर जमकर उछले और कुछ तो लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए। इसका फायदा आम निवेशकों के साथ-साथ म्यूचुअल फंडों ने भी उठाया। पिछले महीने नवंबर में म्यूचुअल फंडों ने कई एक्टिव स्कीमों में मिडकैप के शेयरों में से निवेश वापस निकाल लिया। म्यूचुअल फंडों ने यह बिकवाली उनके टारगेट प्राइस पर भाव पहुंचने या उछाल के बाद अब निवेश आकर्षक नहीं रह जाने के चलते की। यहां ACEMF की रिपोर्ट पर आधारित ऐसे ही कुछ मिडकैप शेयरों की डिटेल्स दी जा रही है, जिन्हें पिछले महीने नवंबर 2023 में म्यूचुअल फंडों ने सबसे अधिक बेचा।
निप्पन इंडिया विजन और डीएसपी डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड समेत 9 एक्टिव स्कीमों ने इंद्रप्रस्थ गैस में बिकवाली की।
मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप और पीजीआईएम इंडिया मिडकैप ऑप फंड समेत 8 एक्टिव स्कीमों ने जुबिलैंट फूडवर्क्स में बिकवाली की।
श्रीराम एग्रेसिव हाइब्रिड और यूनियन इक्विटी सेविंग्स फंड समेत 7 एक्टिव स्कीमों ने भारत फोर्ज में बिकवाली की।
महिंद्रा मैनुलाइफ मल्टी कैप और एक्सिस इक्विटी सेवर फंड समेत 7 स्कीमों ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की बिकवाली की।
मिरे एसेट बैलेंस्ड एडवांटेज और आदित्य बिड़ला एसएल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड समेत 7 स्कीमों ने टाटा कम्यूनिकेशंस के शेयरों की बिकवाली की।
मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर और पीजीआईएम इंडिया स्मॉल कैप फंड समेत 6 स्कीमों ने कार्बोरंडम यूनिवर्सल में बिकवाली की।
टाटा इंडिया कंज्यूमर और एसबीआई कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड समेत 6 स्कीमों ने वेदांत फैशंस में बिकवाली की।
आईसीआईसीआई प्रू ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स और निप्पॉन इंडिया विजन फंड समेत 5 स्कीमों ने अशोक लैलेंड में बिकवाली की।
यूनियन रिटायरमेंट और इनवेस्को इंडिया मिडकैप फंड समेत 5 स्कीमों ने मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया में बिकवाली की।
एसबीआई मैग्नम ग्लोबल और केनरा रॉब फोकस्ड इक्विटी फंड समेत 5 स्कीमों ने शेफलर इंडिया में बिकवाली की।
यूनियन मल्टीकैप और महिंद्रा मैनुलाइफ लार्ज कैप फंड समेत 5 स्कीमों ने सुमिटोमो केमिकल इंडिया में बिकवाली की।
यूटीआई वैल्यू और डब्ल्यूओसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड समेत 5 स्कीमों ने फेडरल बैंक के शेयरों की बिकवाली की।