मुरादाबाद लोकसभा सीट पर मतदान के एक दिन बाद ही यहां से भाजपा के उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद लोकसभा सीट पर मतदान के एक दिन बाद ही यहां से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का शनिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया।
उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कुंवर सर्वेश कुमार सिंह के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का निधन हो गया है। उनके गले में कुछ दिक्कत थी और उनका ऑपरेशन हुआ था, कल वह जांच के लिए एम्स गए थे और आज उनका निधन हो गया।”
मुरादाबाद में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही मतदान संपन्न हुआ था। कुंवर सर्वेश को भाजपा ने 2014 में मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया था और वह चुनाव जीत गये थे लेकिन 2019 में समाजवादी पार्टी (सपा) के डॉक्टर एस टी हसन से पराजित हो गये थे। इस बार भी भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था और उनकी मुख्य प्रतिद्धंद्धी सपा की रुचि वीरा को माना जा रहा था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़