मिजोरम विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने मंगलवार को निवर्तमान शिक्षा मंत्री लालछंदमा राल्ते को अपने विधायक दल का नेता चुना।
निवर्तमान मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा के आवास पर आयोजित एक बैठक में डम्पा विधानसभा क्षेत्र से चुने गए एमएनएफ के सलाहकार लालरिंतलुआंगा सेलो को विधायक दल का उप-नेता चुना गया।
यह कदम एमएनएफ को 40 सदस्यीय विधानसभा में केवल 10 सीट मिलने के बाद उठाया गया है।
एमएनएफ प्रमुख के पद से इस्तीफा देने वाले ज़ोरमथांगा भी अपनी आइजोल पूर्व-प्रथम सीट जेडपीएम के उपाध्यक्ष लालथानसांगा से 2,101 मतों से हार गए।
पार्टी के एक नेता ने कहा कि एमएनएफ कोर कमेटी के सदस्य और थोरांग से विधायक आर रोहमिंगलियाना को विधायक दल का सचिव नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी तुईपुई से एकमात्र महिला विधायक प्रोवा चकमा को एमएनएफ विधायक दल का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
एमएनएफ को विपक्षी ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) से हार का सामना करना पड़ा जिसे 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 27 सीट मिली हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।