खेल

MI vs CSK: वानखेड़े में बरसेंगे रन या गेंदबाज जमाएंगे रंग, आज ऐसा रहेगा पिच का मिजाज

MI vs CSK: वानखेड़े में बरसेंगे रन या गेंदबाज जमाएंगे रंग, आज ऐसा रहेगा पिच का मिजाज

MI vs CSK Pitch Report- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
वानखेड़े में बरसेंगे रन या गेंदबाज जमाएंगे रंग

MI vs CSK Pitch Report: आईपीएल 2024 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। लगातार दो मैच में जीत दर्ज करने के बाद मुंबई की नजर तीसरी जीत पर पहने वाली है। वहीं, सीएसके की टीम 5 मैचों में 3 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है। ऐसे में ये मैच काफी रोमांचक रहने वाला है। 

वानखेड़े की पिच का कैसा है मिजाज? 

वानखेड़े में फैंस को आज हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। इस ग्राउंड को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। मौजूदा सीजन में भी जहां बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं। हालांकि मैच की शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों के लिए मदद होती है। लेकिन कुछ देर संभल कर खेलने के बाद बल्लेबाज आसानी से रन बना सकते हैं। ऐसे में यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनना ही पसंद करेगी। 

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस और चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं। दोनों के नाम 5-5 ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल के इतिहास में कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 20 मैच मुंबई इंडियंस के नाम रहे हैं। वहीं, चेन्नई को मुंबई के खिलाफ 16 जीत मिली हैं। 

दोनों टीमों के स्क्वॉड 

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड। 

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, अरावेली अवनीश, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शारदुल ठाकुर, महेश तीक्षणा और समीर रिज्वी।

ये भी पढ़ें

IPL 2024: Purple Cap की रेस में आगे निकले युजवेंद्र चहल, ऑरेंज कैप में कोहली के करीब पहुंचे रियान पराग

IPL 2024: जीतेश शर्मा टीम में फिर सैम करन आखिर क्यों संभाल रहे कप्तानी? संजय बांगर ने बताई पूरी सच्चाई

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top