उद्योग/व्यापार

MCX के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, 10% मुनाफा कमाने का शानदार मौका

MCX share price : अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज इस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। आज 10 अप्रैल को इस शेयर में 4.62 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 3904.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 19,911.55 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 3,990.20 रुपये और 52-वीक लो 1,289.20 रुपये है।

कितना है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने MCX के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 09 अप्रैल 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में इसके लिए 4300 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से निवेशकों को 10 फीसदी का मुनाफा होने की संभावना है।

यह एक डेट-फ्री कंपनी है, जिसने दिसंबर 2023 तिमाही में 191.53 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 143.57 करोड़ रुपये था। वहीं, पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 165.11 करोड़ रुपये था। नेट प्रॉफिट की बात करें तो दिसंबर 2023 में कंपनी का मुनाफा नेगेटिव में रहा। कंपनी को 5.35 करोड़ का नुकसान हुआ है। जबकि दिसंबर 2022 में कंपनी को 38.79 करोड़ का मुनाफा हुआ था। पिछली सितंबर तिमाही में MCX को 19.07 करोड़ का घाटा हुआ था।

कंपनी में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की 26.61 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर्स की इसमें सबसे अधिक 53.01 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक के पास 20.19 फीसदी शेयर हैं।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में MCX के शेयरों ने करीब 11 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में इसने 81 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 23 फीसदी की तेजी आ चुकी है। पिछले एक साल में इसने 166 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले पांच सालों में इसके निवेशकों को 390 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न मिला है।

Source link

Most Popular

To Top