उद्योग/व्यापार

Maruti Suzuki: FY25 में CNG कारों की बिक्री 30% बढ़ने की उम्मीद, 6 लाख गाड़ियां बेचने का लक्ष्य

Maruti Suzuki: FY25 में CNG कारों की बिक्री 30% बढ़ने की उम्मीद, 6 लाख गाड़ियां बेचने का लक्ष्य

मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) को उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष में उसकी सीएनजी कारों की बिक्री 30 फीसदी से अधिक बढ़ जाएगी। कंपनी इस अवधि में करीब 6 लाख गाड़ियां बेच सकती है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने आज 12 मई को यह जानकारी दी। देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष में लगभग तीन लाख यूनिट निर्यात करने का लक्ष्य भी तय किया है। मारुति सुजुकी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 1.28 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 12676.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Maruti Suzuki का बयान

मारुति सुजुकी इंडिया के कॉरपोरेट मामलों के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राहुल भारती ने कहा, “सीएनजी में इस साल हमने यात्री वाहनों की लगभग 4.5 लाख यूनिट्स बनाईं। हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 में यह आंकड़ा 6 लाख व्हीकल का होगा।” कंपनी डोमेस्टिक मार्केट में WagonR, Brezza, Dzire और Ertiga जैसे कई मॉडलों के CNG वर्जन बेचती है।

Ertiga CNG की जबरदस्त डिमांड

भारती ने कहा कि कंपनी के हरियाणा स्थित मानेसर प्लांट में सालाना लगभग एक लाख यूनिट के क्षमता विस्तार से काफी हद तक अर्टिगा की सप्लाई बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बाजार में अर्टिगा सीएनजी की मांग बहुत अधिक है, जिससे सप्लाई से जुड़ी समस्याएं पैदा हो रही हैं। एक्सपोर्ट के बारे में भारती ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य लगभग तीन लाख यूनिट्स का निर्यात करने का है।

उन्होंने काह, “हमने FY24 में लगभग 2,83,000 यूनिट्स बनाईं। इस तथ्य के बावजूद कि हमने हर साल सामान्य 1,00,000 यूनिट्स से काफी अधिक वृद्धि की है जो हम लगभग 4 साल पहले करते थे। हम इसे भविष्य के वर्षों में और आगे ले जाना चाहते हैं।”

खरखौदा में 2025 में चालू होने वाला है Maruti Suzuki का प्लांट

हरियाणा के खरखौदा में कंपनी के आगामी प्लांट पर एक अलग सवाल का जवाब देते हुए भारती ने कहा कि यह प्रोजेक्ट ऑटोमेकर की महत्वाकांक्षी विकास योजना का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “खरखौदा में कंस्ट्रक्शन पहले से ही प्रगति पर है और 2,50,000 यूनिट्स की एनुअल प्रोडक्शन कैपिसिटी वाला पहला प्लांट 2025 में चालू होने वाला है।”

उन्होंने कहा कि कंपनी के पास खरखौदा में 10 लाख यूनिट्स की कुल क्षमता वाले चार प्लांट स्थापित करने की जगह है। मारुति सुजुकी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2030-31 तक हर साल 40 लाख व्हीकल का प्रोडक्शन करना है, जो मौजूदा स्तर से लगभग दोगुना है।

Source link

Most Popular

To Top