उद्योग/व्यापार

Maruti Suzuki से हो सकती है कमाई, ब्रोकरेज है बुलिश, दे दिया नया टारगेट

Maruti Suzuki से हो सकती है कमाई, ब्रोकरेज है बुलिश, दे दिया नया टारगेट

Maruti Suzuki Share Price: ऑटो सेक्टर में आने वाले दिनों में एक्सपर्ट्स तेजी की उम्मीद जता रहे हैं। इसके साथ ही कई कंपनियों में भी ग्रोथ देखी जा सकती है। इसमें से एक Maruti Suzuki भी शामिल है। Maruti Suzuki के शेयर में पिछले काफी दिनों से तेजी देखने को मिल रही है और आने वाले वक्त में भी ब्रोकरेज हाउस की तरफ से शेयर प्राइज में तेजी की उम्मीज जताई गई है। ब्रोकरेज हाउस KR Choksey ऑटो कंपनी Maruti Suzuki को लेकर बुलिश बना हुआ है।

शेयर में तेजी

Maruti Suzuki का शेयर NSE पर 9 अप्रैल को 3.15 रुपये (0.024%) की तेजी के साथ 12868.25 रुपये पर बंद हुआ। इसके साथ ही शेयर का 52 वीक हाई 12985.70 रुपये है और इसका एनएसई पर 52 वीक लो प्राइज 8403.05 रुपये है। वहीं शेयर ने एक महीने में अपने निवेशकों को करीब 13% का रिटर्न दिया है और पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 24% का रिटर्न दिया है। वहीं एक साल का आंकड़ा देखा जाए तो शेयर ने अपने निवेशकों को 50% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।

ब्रोकरेज है बुलिश

इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस KR Choksey स्टॉक पर बुलिश बना हुआ है। वहीं ब्रोकरेज ने Maruti Suzuki India पर BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q4FY24 के लिए कंपनी की बिक्री मात्रा हमारे अनुमान से 6.0% अधिक थी, जो घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में बेहतर बिक्री से प्रेरित थी। कंपनी की घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री में यूटिलिटी वाहनों की हिस्सेदारी Q4FY24 (घरेलू PV वॉल्यूम का 37.9%) में मजबूत बनी हुई है और इस सेगमेंट की अधिक मांग और कंपनी की मजबूत प्रॉडक्ट पेशकश के कारण FY25E में और वृद्धि देखी जा सकती है।

दिया ये टारगेट

कंपनी ने अपने सभी ब्रांड्स- ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, जिम्नी और फ्रोंक्स के लिए मजबूत प्रतिक्रिया के कारण वित्त वर्ष 2024 में एसयूवी सेगमेंट में मार्केट लीडरशिप हासिल की है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए इस के लिए 14,975 रुपये का टारगेट बताया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top