Stock market : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला है। सेंसेक्स-निफ्टी निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुए हैं। आज मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। बैंकिंग, FMCG और PSE शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में Senex 15.44 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 73,142.80 के स्तर पर और निफ्टी 4.75 अंक यानी 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 22,212.70 के स्तर पर बंद हुआ है। बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, एलटीआईएम और डॉ रेड्डीज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं, बीपीसीएल, एचसीएल टेक, मारुति, एशियन पेंट्स और ओएनजीसी निफ्टी के टॉप लूजर रहे। एनएसई पर आज 1,367 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि 1,181 शेयरों में गिरावट रही। जबकि 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें निफ्टी मीडिया 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ आज सबसे आगे रहा। इसके बाद निफ्टी रियल्टी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1 फीसदी और 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। लूजर्स की बात करें तो निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.1 फीसदी की गिरावट आई, इसके बाद निफ्टी आईटी, निफ्टी बैंक और निफ्टी मेटल्स में 0.2 फीसदी की गिरावट आई।
26 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी बढ़त के साथ खुला लेकिन सुबह की गति को बरकरार रखने में विफल रहा। मुनाफावसूली के कारण दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, शॉर्ट टर्म के लिए मार्केट की धारणा पॉजिटिव दिख रही है क्योंकि निफ्टी 22,200 के महत्वपूर्ण रजिस्टेंस स्तर से ऊपर बंद हुआ है। अब इसका अगला रजिस्टेंस 22,400 पर देखने को मिल रहा। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 21,900 पर स्थित है। जब तक निफ्टी 21,900 से ऊपर टिका रहता है तब तक गिरावट में खरीदारी की रणनीति काम करती दिखेगी।
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी बढ़त के साथ खुला और दिन के अंत में 4 अंक की मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। डेली चार्ट पर पिछले कारोबारी सत्रों में तेज ग्रोथ के बाद निफ्टी आज ऊपरी स्तरों पर कंसोलीडेट होता दिखा। 22,130 – 22,090 के सपोर्ट जोन की तरफ आने वाली किसी गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। बाजार का ओवरऑल ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है। निफ्टी के लिए 22,300 – 22,350 पर तत्काल रजिस्टेंस और 22,130 – 22,090 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।