उद्योग/व्यापार

Market outlook : इस हफ्ते 67 स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 32% तक की तेजी, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market outlook : इस हफ्ते 67 स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 32% तक की तेजी, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market News: 15 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में लगातार 7वें हफ्ते तेजी देखने को मिली। पिछले 3 साल में पहली बार ऐसा हुआ है। घरेलू और ग्लोबल बाजार से मिले अच्छे संकेतों ने बाजार में जोश भर दिया है जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते दिख रहे हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से खरीदारी में तेजी, बॉन्ड यील्ड में नरमी, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और यूएस फेड के रुख में नरमी से से बाजार को पंख लग गए हैं। इस हफ्ते में, बीएसई सेंसेक्स 2.37 फीसदी या 1,658.15 अंक बढ़कर 71,605.76 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद 71,483.75 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 487.3 अंक या 2.32 फीसदी बढ़कर 21,456.70 पर बंद हुआ। बीते हफ्ते निफ्टी 21,492.30 का नया रिकॉर्ड हाई भी बनाता दिखा।

ब्रॉडर इंडेक्स पर नजर डालें तो बीएसई स्मॉल-कैप, बीएसई मिड-कैप, बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 9.7 फीसदी, 11.5 फीसदी और 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और ये 42,219.19, 36,421.02 और 8,218.77 की रिकॉर्ड ऊंचाई को भी छूते नजर आए।

बीते हफ्ते जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर, कॉफी डे एंटरप्राइजेज, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज, मंगलम सीमेंट, वॉकहार्ट, आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, ऑनवर्ड टेक्नोलॉजीज, विकास डब्ल्यूएसपी, संदुर मैंगनीज और आयरन ओर्स और किरी इंडस्ट्रीज जैसे स्मॉलकैप शेयरों में 20-35 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

वहीं, दूसरी ओर 63 मून्स टेक्नोलॉजीज, एक्सिटा कॉटन, जैन इरिगेशन सिस्टम्स, बीसीएल इंडस्ट्रीज, लॉयड्स एंटरप्राइजेज, पीआरवेग, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज में 8-22 फीसदी की गिरावट आई।

Market Cues:अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार अब थोड़ा ठहर कर सांस लेता दिख सकता है। किसी करेक्शन में निफ्टी के लिए 21,000-21,200 के जोन में सपोर्ट रहेगा। बाजार की वर्तमान तेजी में बैंकिंग और आईटी शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। ये क्रम आगे भी जारी रह सकता है। ट्रेडर्स को सलाह होगी कि कॉन्ट्रा ट्रेड से बचें वर्तमान ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाएं।

10 साल में SRF और टाटा एलेक्सी सहित इन शेयरों ने निवेशकों को बनाया अमीर

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि बाजार पर बुल्स का नियंत्रण बरकरार रहने से निफ्टी में तेजी जारी है। नया ऑलटाइम हाई बनाते हुए निफ्टी ने लगातार सातवीं साप्ताहिक बढ़त दर्ज की है। बाजार में तेजी का रुझान कायम है। टेक्निकल चार्ट पर बाजार में ट्रेंड रिवर्सल के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। निफ्टी के लिए 21,500 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। यहा बाधा पार होने पर निफ्टी में और तेजी आ सकती है। निफ्टी के लिए 21300 पर सपोर्ट है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top