उद्योग/व्यापार

Market next week : 200 से ज्यादा स्मॉल-कैप स्टॉक 10-40% टूटे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market next week : 200 से ज्यादा स्मॉल-कैप स्टॉक 10-40% टूटे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock Market : लगातार चार सप्ताह हरे रंग में कारोबार करने के बाद 15 मार्च के खत्म हुए हफ्ते में बेंचमार्क इंडेक्स 2 फीसदी की गिरावट के साथ लाल रंग में बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की पिटाई और मिले-जुले आंकड़ों को बीच 15 मार्च को सबसे बड़ा साप्ताहिक घाटा दर्ज किया गया। इस सप्ताह में, बीएसई सेंसेक्स 1,475.96 या 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,643.43 पर और निफ्टी 50 470.25 अंक या 2.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,023.30 पर बंद हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 9.4 फीसदी, निफ्टी मीडिया इंडेक्स 8.3 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक 8 फीसदी और निफ्टी मेटल इंडेक्स 6.8 फीसदी गिरे। हालांकि, निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई।

इस अवधि में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 816.91 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि उनके घरेलू समकक्षों (DIIs) ने 14,147.5 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि मिड और स्मॉल कैप को लेकर बाजार में सतर्कता का रुख देखने को मिल रहा है। जिससे ब्रॉडर मार्केट में गिरावट आई है। हालांकि, ग्लोबल कमोडिटी कीमतों में नरमी और वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान में बढ़ोतरी से आगे मांग में बढ़त का अनुमान है। ऐसे में ब्रॉडर मार्केट में स्थिरता आने के बाद बाजार में तेजी लौटती दिखेगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमें मिड और स्मॉल-कैप स्पेस में ऐसे शेयरों में खरीदारी के मौके तलाशने चाहिए जो बुनियादी तौर पर मजबूत हैं।

बीते हफ्ते बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने दिसंबर 2022 के बाद से अपना सबसे बड़ा साप्ताहिक घाटा दर्ज किया। 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में इसमें 6 प्रतिशत की गिरावट आई। इंडिया पेस्टिसाइड्स, पैसालो डिजिटल, जेनसोल इंजीनियरिंग, जेटीएल इंडस्ट्रीज, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, मैगेलैनिक क्लाउड, लांसर, कंटेनर्स लाइन्स , सनमित इंफ्रा, पैरामाउंट कम्युनिकेशंस, डीबी रियल्टी, क्रेसांडा सॉल्यूशन, एचएलवी और जीआरएम ओवरसीज में 20-40 प्रतिशत के बीच गिरावट आई।

1

वहीं, दूसरी ओर हरक्यूलिस होइस्ट्स, एस्टेक लाइफसाइंसेज, सिग्निटि टेक्नोलॉजीज, एचईजी, जेडएफ कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम्स इंडिया, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, पूनावाला फिनकॉर्प और नोवार्टिस इंडिया में तेजी देखने को मिली।

अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

शेयरखान में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि डेली चार्ट पर, निफ्टी 21900 – 21860 के सपोर्ट को बनाए रखने में कामयाब रहा है। 40-डे एक्सपोनेंशियल एवरेज (21970) बिकवाली के दबाव को बेअसर कर रहा है। इसलिए, जब तक यह सपोर्ट कायम हमें बाजार में नए सिरे से तेजी आने की उम्मीद दिख रही है। निफ्टी के लिए इस समय 22215-22250 पर तत्काल रजिस्टेंस और 21900-21860 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।

Market this week : स्मॉल-कैप की बिकवाली के चलते बाजार में लगातार चार हफ्तों के तेजी थमी, आईटी शेयरों में रही तेजी

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी राइजिंग ट्रेंड लाइन के नीचे बंद हुआ है। जिससे मार्केट सेंटीमेंट फिर से कमजोरी की स्थिति में आ गया है। मोमेंटम इंडीकेटर निकट अवधि में कमजोरी बने रहने का संकेत दे रहा है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 50DMA यानी 21,900 के आसपास स्थित है। अगर निफ्टी इस सपोर्ट को कायम नहीं रख पाता तो इसमें तेज गिरावट आ सकती है। वहीं, ऊपर की ओर इसके लिए 22,200-22,250 की रेंज में रजिस्टेंस है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top