उद्योग/व्यापार

Manappuram Finance ने एक साल में दिया 70% का रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, इतना बताया टारगेट

Manappuram Finance ने एक साल में दिया 70% का रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, इतना बताया टारगेट

स्टॉक पर Geojit की ओर से BUY रेटिंग दी गई है और इस पर बुलिश बना हुआ है। अपनी रिसर्च रिपोर्ट में Geojit ने कहा है कि मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड (MGFL) भारत में अग्रणी गोल्ड लोन एनबीएफसी में से एक है। एमजीएफएल ने होम लोन, व्हीकल लोन और माइक्रोफाइनेंस जैसे अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में भी विविधता ला दी है, जिसका शाखा नेटवर्क देश भर में लगभग 5,000 तक फैला हुआ है। एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 27% बढ़कर 40,385 करोड़ रुपये हो गई। Q3FY24 में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 575 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो सालाना आधार पर 46% की वृद्धि दर्शाता है, जो मुख्य रूप से गोल्ड लोन बिजनेस में प्रॉफिटेबिलिटी से प्रेरित है।

Source link

Most Popular

To Top