उद्योग/व्यापार

Mamaearth की Ghazal Alagh के लिए यादगार बनी दो घंटे की फ्लाईट, कपिल देव ने सिखाए तीन अहम पाठ

Mamaearth की Ghazal Alagh के लिए यादगार बनी दो घंटे की फ्लाईट, कपिल देव ने सिखाए तीन अहम पाठ

क्या हो कि अगर सफर के दौरान बगल की सीट पर कोई बड़ी हस्ती भी साथ में सफर करे? ऐसा ही कुछ हुआ मामाअर्थ (Mamaearth) की को-फाउंडर गजल अलघ (Ghazal Alagh) के साथ, जब हाल ही में एक फ्लाईट में उनकी बगल की सीट पर 1983 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव ने भी सफर किया। इसका खुलासा गजल अलघ ने X (पूर्व नाम Twitter) पर किया। गजल अलघ ने कपिल देव के साथ एक तस्वीर साझा की है। उनकी फ्लाईट करीब दो घंटे की रही और गजल अलघ ने खुलासा किया कि उन्होंने दो घंटे के इस सफर के दौरान तीन अहम पाठ सीखे।

Mamaearth की को-फाउंडर Ghazal Alagh ने क्या सीखा?

गजल अलघ ने कपिल देव के साथ सफर में तीन अहम पाठ सीखा। पहला तो ये कि जीतने के मत खेलो, बल्कि अपने पैशन के लिए खेलो। दूसरा अपने बच्चों के चरित्र पर ध्यान दो, उनके नंबर्स पर नहीं। और तीसरा पाठ ये सीखा कि चुनौतियों को एडवेंचर के तौर पर लो, प्रॉब्लम के तौर पर नहीं।

Kapil Dev के साथ समानताओं का खुलासा

गजल अलघ ने खुलासा किया कि उनकी कपिल देव के साथ कितनी समानताएं हैं और ये उन्हें यात्रा के दौरान पता चली। गजल के मुताबिक वह और कपिल देव दोनों ही चंडीगढ़ से हैं और दोनों ने ही एक ही स्कूल डीएवी 15 से पढ़ाई की है। अपने ट्वीट के आखिरी में गजल ने लिखा कि इस उड़ान को लेकर वह बहुत आभारी हैं कि उनकी मुलाकात एक लीजेंड से हुई।

Source link

Most Popular

To Top