राजनीति

Maharashtra : आग लगने से ठाणे में दो वाहन क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

Maharashtra : आग लगने से ठाणे में दो वाहन क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बुधवार तड़के एक आवासीय इमारत के परिसर में आग लगने से एक-एक चारपहिया और दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि श्रीरंग सोसाइटी की इमारत के भूतल पर सुबह चार बजकर 40 मिनट पर आग लग गई, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर आग पर काबू पाया जा सका।

उन्होंने बताया कि आग से विजय पाले नामक व्यक्ति का एक चारपहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में, मंगलवार रात करीब 11 बजे मुंब्रा बाईपास मार्ग पर आग लगने सेपान की दुकान जलकर स्वाहा हो गई। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Most Popular

To Top