उद्योग/व्यापार

Madras Music Academy Awards 2024: TM Krishna को संगीत कलानिधि मिलने से नाराज हुई ये जोड़ी, मद्रास म्यूजिक एकेडमी अवॉर्ड्स का किया बहिष्कार

Madras Music Academy Awards 2024: TM Krishna को संगीत कलानिधि मिलने से नाराज हुई ये जोड़ी, मद्रास म्यूजिक एकेडमी अवॉर्ड्स का किया बहिष्कार

Madras Music Academy Awards 2024: कर्नाटक के म्यूजिशियन TM Krishna म्यूजिक एकेडमी (Madras Music Academy) ने संगीत कलानिधि का पुरस्कार देने की अनाउंसमेंट की। इस बात से नाराज होगी मशहूर सिंगर्स रंजनी और गायत्री (Ranjani Gayatri Boycott) ने एकेडमी फेस्टिवल्स में परफॉर्म ना करने का फैसला लिया है। म्यूजिक फेस्टिवल 25 दिसंबर 2024 को आयोजित होगा।  इसके साथ ही वो 2024 में होने वाली कॉन्फ्रेंस (Madras Academy Conference) में भी हिस्सा नहीं लेंगी। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखती हैं कि हमें पता चला है कि टीएम कृष्णा इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे और अहम रोल अदा करेंगे। हम हर उस जगह नहीं जाएंगे जहां वो होंगे। हम एकेडमी अवॉर्ड्स का पूरा एक सीजन बॉयकॉट कर रहे हैं।

उनके मुताबिक कृष्णा कभी भी दूसरे रसिकाओं की भावनाओं का सम्मान नहीं करते हैं। हम एक ऐसे वैल्यू सिस्टम को मानते हैं जहां कला और कलाकर का सम्मान किया जाना चाहिए। हमारी संस्कृति और जड़ों का सम्मान होना चाहिए। अगर हम उनकी मौजूदगी में कान्फ्रेंस का हिस्सा बनेंगे तो ये हमारे संस्कारों की निंदा होगी।

संगीतज्ञ बहनों ने मिलकर टीएम कृष्णा पर लगाए आरोप

दोनों के मुताबिक कृष्णा ने कर्नाटक के संगीत जगत को काफी चोट पहुंचाई है। जानबूझकर सामज के लोगों का दिल दुखाया है और कई सम्मानित दिग्गजों का भी अपमान किया है। त्यागराज और सुब्बुलक्ष्मी जिनमें से एक हैं। उनके उठाए गए कदमों ने कर्नाटक संगीत जगत को काफी शर्मिंदा किया है। उन्होंन संगीत की आत्मा को चोट पहुंचाई है। 18 मार्च को टीएम कृष्णा ने अवॉर्ड मिलने के लिए सोशल मीडिया पर धन्यवाद लिखा था। तबसे ये मामला कॉन्ट्रोवर्सी में है।

Source link

Most Popular

To Top
What would make this website better?

0 / 400