Lupin Share : दवा बनाने वाली दिग्गज कंपनी Lupin को प्रोप्रानोलोल हाइड्रोक्लोराइड एक्सटेंडेड-रिलीज़ कैप्सूल के लिए US फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) से मंजूरी मिली है। यह एक हफ्ते में तीसरी बार है जब मुंबई बेस्ड कंपनी की दवा को USFDA की मंजूरी मिली है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी। यह दवा मिनेसोटा बेस्ड ANI फार्मास्यूटिकल्स द्वारा बेचे जाने वाले इंडरल का जेनरिक वर्जन है। यह नई दवा ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करती है, ब्रेन में रक्त वाहिकाओं को आराम देती है और माइग्रेन के सिरदर्द को रोकती है।
कंपनी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार इस दवा की अमेरिका में वार्षिक बिक्री 7.1 करोड़ डॉलर थी। ल्यूपिन इस दवा को चार स्तरों में जारी करेगी: 60 मिलीग्राम, 80 मिलीग्राम, 120 मिलीग्राम और 160 मिलीग्राम। पिछले एक हफ्ते में कंपनी द्वारा घोषित यह तीसरी दवा है।
इन दो दवाओं को भी मिली मंजूरी
जिन अन्य दो दवाओं को US FDA की मंजूरी मिली है उनमें वैरेनिकलाइन टैबलेट और ब्रोमफेनैक ऑप्थेल्मिक सॉल्यूशन शामिल हैं। वैरेनिकलाइन टैबलेट का इस्तेमाल धूम्रपान की लत और ड्राय आई के इलाज के लिए होता है। ब्रोमफेनैक ऑप्थेल्मिक सॉल्यूशन का उपयोग मोतियाबिंद सर्जरी कराने वाले मरीजों में सूजन और दर्द का इलाज करने के लिए उपयोग किया जाता है।
ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल इनवेस्टमेंट बैंक नोमुरा ने बेहतर कमाई की संभावना का हवाला देते हुए ल्यूपिन शेयर पर टारगेट प्राइस पहले के ₹1,290 से बढ़ाकर ₹1,593 कर दिया है। इससे पहले 28 दिसंबर को मुंबई स्थित ब्रोकिंग फर्म ने ₹1,440 के नए टारगेट प्राइस के साथ ल्यूपिन पर रेटिंग को अपग्रेड करके ‘Buy’ कर दिया था।
कंपनी का बयान
ग्लोबल चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रमेश स्वामीनाथन ने 4 जनवरी को एक इंटरव्यू में CNBC-TV18 को बताया कि कंपनी अगले 3-4 सालों में 25 करोड़ डॉलर की तिमाही बिक्री का लक्ष्य रख रही है। मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने अमेरिका से 63.2 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
बीते शुक्रवार को Lupin के शेयरों में 0.29 फीसदी की मामूली गिरावट आई और यह 1,396.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। 12 जनवरी को कंपनी का मार्केट कैप 63,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। पिछले एक महीने में Lupin के शेयरों में 12 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में इसने करीब 50 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 85 फीसदी का रिटर्न मिला है।