उद्योग/व्यापार

LS Polls Phase 2 Key Candidates: टीवी के ‘राम’ अरुण गोविल, राहुल गांधी मैदान में, हेमा मालिनी, ओम बिड़ला को हैट्रिक की उम्मीद

LS Polls Phase 2 Key Candidates: टीवी के ‘राम’ अरुण गोविल, राहुल गांधी मैदान में, हेमा मालिनी, ओम बिड़ला को हैट्रिक की उम्मीद

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शशि थरूर और अभिनेता से नेता बने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं। इसके साथ ही बीजेपी की हेमा मालिनी, ओम बिड़ला और गजेंद्र सिंह शेखावत अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कराने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं। पहले चरण के तहत पिछले शुक्रवार को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें मतदान प्रतिशत लगभग 65.5 रहा।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के दूसरे चरण (Second Phase) के तहत शुक्रवार को केरल की सभी 20 सीट, कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की सात सीट, असम और बिहार में पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट और मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान होना है।

वायानाड से राहुल गांधी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केरल के वायनाड से सांसद हैं और फिर से यहीं से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की एनी राजा और BJP के के. सुरेंद्रन से है। साल 2019 के चुनाव में गांधी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी CPI के पी.पी. सुनीर के खिलाफ सात लाख से ज्यादा वोट के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को उम्मीद है कि वो चौथी बार तिरुवनंतपुरम सीट पर जीत बरकरार रख पाएंगे। उनका मुकाबला बीजेपी के केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और CPI के पन्नियन रवींद्रन से है।

मथुरा से हेमा मालिनी

साल 2014 से लगातार मथुरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती आ रहीं हेमा मालिनी का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश धनगर से है और जबकि कोटा से दो बार सांसद चुने गए ओम बिड़ला कांग्रेस पार्टी के प्रह्लाद गुंजल के खिलाफ मैदान में हैं।

जोधपुर सीट से लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के प्रयास में जुटे केंद्रीय मंत्री शेखावत के सामने कांग्रेस की तरफ करण सिंह उचियारड़ा खड़े हैं।

बेंगलुरू दक्षिण से निवर्तमान सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का मुकाबला कांग्रेस की सौम्या रेड्डी से होगा।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता भूपेश बघेल 30 साल से अधिक समय से बीजेपी का गढ़ रहे राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के संतोष पांडे से है। पांडे ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से जीत हासिल की थी।

मेरठ से अरुण गोविल

रामायण धारावाहिक में भगवान राम का किरदार निभाकर प्रसिद्ध हुए अरुण गोविल मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। उन्हें पार्टी ने तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल की जगह टिकट दिया है। गोविल का मुकाबला बहुजन समाज पार्टी (BSP) के देवव्रत कुमार त्यागी और समाजवादी पार्टी (सपा) की सुनीता वर्मा से है।

मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ सीट से चौथी बार जीत की उम्मीद लगा रहे भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार खटीक के सामने कांग्रेस की तरफ से नए चेहरे पंकज अहिरवार मैदान में हैं। साल 2019 में खटीक ने कांग्रेस की किरण अहिरवार को 3.48 लाख से ज्यादा वोट के अंतर से हराया था।

2014 के बाद लोकसभा चुनाव में केसी वेणुगोपाल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल 2014 के बाद लोकसभा चुनाव के मैदान में वापसी कर रहे हैं और केरल की अलाप्पुझा सीट से उम्मीदवार हैं। इस सीट पर जीत हासिल करना कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है।

साल 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने केरल की 20 में से 19 सीट पर जीत हासिल की थी, एक सीट मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) ने अपने नाम की थी। कांग्रेस इस सीट पर भी जीत हासिल करना चाहती है।

वेणुगोपाल अपने राजनीतिक करियर में कोई बड़ा चुनाव नहीं हारे हैं। उन्होंने 1996, 2001 और 2006 में लगातार तीन बार अलाप्पुझा विधानसभा सीट जीती और 2009 और 2014 में अलाप्पुझा से लोकसभा के लिए चुने गए। साल 2019 में, पार्टी की ओर से उन्हें कांग्रेस का महासचिव बनाए जाने के बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा।

Source link

Most Popular

To Top