उद्योग/व्यापार

loksabha Elections 2024: राजस्थान के दौसा में 85 वर्षीय बुजुर्ग को चारपाई पर लेकर ग्रामीणों ने निकाली वोट बारात

loksabha Elections 2024: राजस्थान के दौसा में 85 वर्षीय बुजुर्ग को चारपाई पर लेकर ग्रामीणों ने निकाली वोट बारात

loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान आज यानी 19 अप्रैल को हो रहा है। 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह है। कई जगह महिलाएं गीत गाती और नाचती हुईं मतदान करने जा रही हैं। बारात लेकर मतदान केंद्र पर जाने की खबरें भी हैं। पुरुषों ने भी वोट डालने के लिए बारात निकाली है। ऐसा ही एक नजारा दौसा के बापी गांव में दिखा। वहां लोगों ने 85 वर्षीय बुजुर्ग को चारपाई पर लेकर बारात निकाली। इस दौरान महिलांएं भी दिखीं, जो बारात के साथ गीत गा रही थीं।

बारात में किरोड़ी लाल मीणा शामिल हुए

इसे वोट बारात नाम दिया गया। वोट बारात में डॉ किरोड़ी लाल मीणा भी शामिल हुए। महिलाओं ने गीत गाते और नाचते हुए ग्रामीणों को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। दौसा में एक नहीं तीन गांवों में वोट बारात निकाली गई। बारात में शामिल लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बारात में बैंड बाजा भी शामिल था। महिलाओं ने मीनावती गीतों के साथ लोकतंत्र के त्योहार पर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें

गांवों में वोट बारात की खूब चर्चा हो रही है। इन्हें देखने वाले ग्रामीण इनके बारे में दूसरे लोगों को बता रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया कि इस बार मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। मतदाताओं में युवा मतदाताओं की भी काफी संख्या देखने को मिली। राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं। इनमें से 12 सीटों पर आज यानी 19 अप्रैल को वोटिंग हो रही है। बाकी 13 सीटों पर दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे।

दौसा में BJP और कांग्रेस के बीच मुकाबला

दौसा में BJP ने चार बार विधायक रह चुके कन्हैयालाल मीणा को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने मुरारीलाल मीणा को टिकट दिया है। दौसा लोकसभा क्षेत्र में पिछले दो लोकसभा चुनावों में BJP उम्मीदवार की जीत हुई है। 2014 के लोकसभा चुनाव में BJP के हरीश मीणा ने निर्दलीय उम्मीदवार किरोड़ीलाल मीणा को हराया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP की जसकौर मीणा ने कांग्रेस की सविता मीणा को परास्त किया था। अगर इस बार भाजपा का उम्मीदवार जीतता है तो यह लगातार BJP की इस सीट पर तीसरी जीत होगी। दौसा में कुल आठो विधानसभा क्षेत्र हैं।

यह भी पढ़ें: UP Lok sabha Polls 2024: यूपी की 8 सीटों पर आज वोटिंग, मुस्लिम मतदाताओं के असर वाले इन सीटों पर हो सकता है उलटफेर

Source link

Most Popular

To Top