Loksabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस (Congress) के घोषणापत्र (Manifesto) पर मुस्लिम लीग (Muslim League) की छाप है, जिसके एक हिस्सा पर वामपंथियों का असर झलक रहा है। सहारनपुर (Saharanpur) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “शुक्रवार को कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणापत्र जारी किया, वह उसी सोच को दर्शाता है, जो आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी। घोषणापत्र पर पूरी तरह से मुस्लिम लीग की छाप है और घोषणापत्र के बाकी हिस्से पर वामपंथियों का दबदबा है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा विपक्षी ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन का लक्ष्य सत्ता में आने के बाद ‘कमीशन’ कमाना है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) एक ‘मिशन’ पर है।
I.N.D.I.A. का ‘कमीशन’, NDA का ‘मिशन’
सहारनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) में BJP को 370 से ज्यादा सीट जीतने से रोकने के लिए लड़ रहा है।
मोदी ने कहा, “कांग्रेस का ध्यान अपने शासन के दौरान ‘कमीशन’ कमाने पर था। ‘इंडिया’ गठबंधन का भी लक्ष्य सत्ता में आने के बाद ‘कमीशन’ कमाना है, लेकिन NDA और मोदी सरकार एक ‘मिशन’ पर है।”
मोदी ने कहा, “विपक्ष सिर्फ बीजेपी को 370 से ज्यादा सीट जीतने से रोकने के लिए लड़ रहा है। समाजवादी पार्टी (SP) हर घंटे उम्मीदवार बदल रही है, जबकि कांग्रेस को मैदान में उतरने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं।” उन्होंने कहा, “कांग्रेस में उन सीट पर भी उम्मीदवार उतारने की हिम्मत नहीं है, जो उसका गढ़ मानी जाती हैं।”
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर क्या बोले मोदी?
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है और इसके कुछ हिस्से पर वामपंथियों का प्रभुत्व है।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी। कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है और इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं।”
देश लोग विपक्ष को गंभीरता से नहीं ले रहे: मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन अस्थिरता और अनिश्चितता का पर्याय बन गया है और देश के लोग उन्हें गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि विपक्षी गठबंधन ‘शक्ति’ के खिलाफ लड़ने की बात कर रहा है।
मोदी ने कहा, “शक्ति की पूजा करना हमारी स्वाभाविक आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा है, लेकिन, ‘इंडिया’ गठबंधन के लोग कहते हैं कि उनकी लड़ाई ‘शक्ति’ के खिलाफ है।”
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। ये सीट हैं- सहारनपुर, कैराना, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (आरक्षित), मोरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत। मतों की गिनती चार जून को होगी।