उद्योग/व्यापार

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने दलों से प्रचार में इस्तेमाल किए जा रहे प्लेन और हेलीकॉप्टर का मांगा ब्योरा

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने दलों से प्रचार में इस्तेमाल किए जा रहे प्लेन और हेलीकॉप्टर का मांगा ब्योरा

Lok Sabha Elections 2024: निर्वाचन आयोग (ECI) ने राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किए जा रहे एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर का डिटेल्स शेयर करने का निर्देश दिया है। मुंबई के उप-निर्वाचन अधिकारी तेजस समेल ने इस संबंध में 12 अप्रैल को एक पत्र जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि दलों को अपनी यात्रा से तीन दिन पहले ऐसी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को देनी होगी लेकिन बाद में इस अवधि को घटाकर 24 घंटे कर दिया गया।

समेल ने मंगलवार रात पीटीआई से इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “हम 17 अप्रैल को एक संशोधित पत्र भेज रहे हैं, जिसके तहत राजनीतिक दलों को तीन दिन के बजाय अपनी यात्रा से 24 घंटे पहले हमारे साथ डिटेल्स शेयर करना होगा।”

उन्होंने कहा कि इस डिटेल्स में यात्रा करने वाले लोगों की जानकारी शामिल होनी चाहिए। पत्र में कहा गया कि यह जानकारी आदर्श आचार संहिता के तहत मांगी गई है जिसे निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।

बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल से 20 मई के बीच 5 चरणों में मतदान होगा। देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद 6 और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। जबकि मतगणना 4 जून को होगी।

दक्षिण कन्नड़ में 6658 बुजुर्गों एवं दिव्यांगों ने किया मतदान

इस बीच, कर्नाटक की 28 में से 14 लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारियां जोरों पर हैं। उसी के तहत दक्षिण कन्नड़ जिले में प्रतिदिन 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों एवं दिव्यांगों का उनके घर पहुंच कर मतदान कराया जा रहा है। अब तक कुल 6,658 बुजुर्गों एवं दिव्यांगों ने अपना मतदान कर दिया है। दक्षिण कन्नड़ संसदीय क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिले के उपायुक्त मुल्लई मुहिलान ने एक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- Loksabha Election: नागपुर के लिए नितिन गडकरी ने जारी किया अपना खुद का घोषणापत्र, ‘वचननामा’ में एक लाख नौकरियां देने का वादा

अधिकारी ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों एवं दिव्यांगों का उनके घरों पर पहुंच कर मतदान कराने का विशेष प्रबंध किया है जिसके तहत प्रतिदिन यहां ऐसे मतदाताओं का गुप्त मतदान कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे कुल 8,010 मतदाताओं को दक्षिण कन्नड़ संसदीय क्षेत्र में चिह्नित किया गया था जिन्होंने मतदान केंद्रों तक पहुंच पाने में अपनी असमर्थता व्यक्त की थी। उनमें से 6,658 मतदाताओं का मतदान संपन्न करा लिया गया है।

Source link

Most Popular

To Top