उद्योग/व्यापार

Lok Sabha Elections 2024: उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट फाइनल करने के लिए BJP की अहम बैठक, इन राज्यों के नामों पर हुई चर्चा

Lok Sabha Elections 2024: उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट फाइनल करने के लिए BJP की अहम बैठक, इन राज्यों के नामों पर हुई चर्चा

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार (24 मार्च) को नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की अहम बैठक हुई। बीजेपी मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित CEC के अन्य सदस्य मौजूद थे। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, बैठक देर रात तक चली। उनके मुताबिक पार्टी की दूसरी लिस्ट 12 या 12 मार्च को जारी हो सकती है।

बैठक से पहले हरियाणा के डिप्टी सीएम और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ राज्य में दोनों सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत की। हालांकि, हरियाणा बीजेपी नेताओं का एक वर्ग गठबंधन का विरोध कर रहा है, लेकिन पार्टी अपने विकल्पों पर विचार करती दिख रही है।बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी। JJP ने विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के साथ गठबंधन किया था।

इन राज्यों पर फोकस

समाचार एजेंसी ANI ने बताया कि जिन राज्यों को चर्चा के लिए आने के लिए कहा गया था उनमें आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा शामिल थे। वहीं, पीटीआई ने बताया कि जिन राज्यों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है, उनमें आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा शामिल हैं।

NDA का बढ़ रहा कुनबा

बीजेपी ने अप्रैल-मई में संभावित आम चुनावों के मद्देनजर हाल ही में कई दलों के साथ हाथ मिलाया है। तेलुगु देशम पार्टी (TDP) पिछले दिनों BJP के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हुई है। ओडिशा के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) के साथ भी उसकी बातचीत जारी है। नड्डा और शाह ने पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग राज्यों की चुनाव समितियों और वहां के वरिष्ठ नेताओं के साथ विभिन्न बैठकें कर उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया है।

195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

इससे पहले बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 1 मार्च को हुई थी। इसके अगले दिन पार्टी ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री मोदी (वाराणसी), शाह (गांधीनगर) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ) के नाम भी शामिल थे। इस लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल थे जबकि तीन मंत्रियों के टिकट काट दिए गए थे।

ये भी पढ़ें- ‘संसद विच भगवंत मान, खुशहाल पंजाब…’ केजरीवाल ने पंजाब में शुरू किया AAP का लोकसभा कैंपेन

केंद्र में सत्ताधारी पार्टी की पहली लिस्ट में 28 महिलाएं और 47 युवा शामिल हैं, जबकि 27 उम्मीदवार अनुसूचित जाति से, 18 अनुसूचित जनजाति से और 57 अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं। इसमें उत्तर प्रदेश की 51 सीट, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात और राजस्थान की 15-15 सीट, केरल और तेलंगाना की 12-12 सीट, झारखंड, छत्तीसगढ़ और असम की 11-11 सीट तथा दिल्ली की 5 सीटें सहित कुछ अन्य प्रदेशों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी।

Source link

Most Popular

To Top