उद्योग/व्यापार

Lok Sabha Elections: डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस, कहा- ममता बनर्जी के बिना नहीं बन सकता I.N.D.I.A. गठबंधन

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस (Congress) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls) अकेले लड़ने की घोषणा के बाद बुधवार को कहा कि ममता के बिना विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) की कल्पना नहीं की जा सकती।

पार्टी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान असम के उत्तरी सलमारा में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से बातचीत में यह उम्मीद भी जताई कि पश्चिम बंगाल में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ एकसाथ चुनाव लड़ेगा।

रमेश ने कहा, “आपने ममता जी का पूरा बयान नहीं पढ़ा है। पूरा बयान है कि हम भाजपा को हराना चाहते हैं और बीजेपी को हराने के लिए कोई कदम पीछे नहीं लेंगे। उसी भावना के साथ हम (भारत जोड़ो न्याय यात्रा) पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर रहे हैं।”

‘रास्ते में कभी कभी स्पीड ब्रेकर आ जाता है’

उनका कहना था, “रास्ते में कभी कभी स्पीड ब्रेकर आ जाता है, कभी कभी लाल बत्ती आ जाती है। इसका मतलब यह नहीं है कि हम पीछे हट जाएं…कल यही सवाल राहुल जी से पूछा गया था और इस पर राहुल गांधी जी ने स्पष्ट उत्तर दिया था कि तृणमूल कांग्रेस और ममता जी ‘इंडिया’ गठबंधन का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।”

उन्होंने कहा, “हम ममता जी के बिना ‘इंडिया’ गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकते। ‘इंडिया’ गठबंधन पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव लड़ेगा और सभी (साझेदार) भाग लेंगे।”

रमेश ने कहा, “ममता बनर्जी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना हम सभी की प्राथमिकता है।”

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “हमें पूरी उम्मीद है कि जो बातचीत चल रही है उसमें बीच का रास्ता निकाला जाएगा और पश्चिम बंगाल में ‘इंडिया’ गठबंधन चुनाव लड़ेगा।”

उनके अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के नेताओं को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को लेकर निमंत्रण दिया है।

Lok Sabha Elections: कांग्रेस की इस मांग पर बिगड़ीं दीदी! TMC ने बताया क्यों किया लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला

राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था कि उनकी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोई न कोई नेता कुछ टिप्पणी कर देता है, लेकिन उनके ममता बनर्जी के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं।

ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव राज्य में अकेले लड़ने का फैसला किया है।

बनर्जी ने कांग्रेस और TMC के बीच सीटों के बंटवारे पर चल रहे टकराव के बीच कहा, “मैंने उन्हें (कांग्रेस) सीटों के बंटवारे पर एक प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने शुरू में ही इसे नकार दिया। हमारी पार्टी ने अब बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने राज्य में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस में किसी से बात नहीं की है।

Source link

Most Popular

To Top