स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों के कारण लगातार विवादों और सुर्खियों में रहते हैं। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि चुनावी मैदान में जो भी आता है जीत कर ही आता है लेकिन लोकतंत्र में फैसला जनता करती है। मुझे कुशीनगर की जनता पर भरोसा है।
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। कई दिनों से इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। उन्होंने यह नामांकन कुशीनगर से किया है। हाल में ही सपा से अलग होकर उन्होंने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों के कारण लगातार विवादों और सुर्खियों में रहते हैं। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि चुनावी मैदान में जो भी आता है जीत कर ही आता है लेकिन लोकतंत्र में फैसला जनता करती है। मुझे कुशीनगर की जनता पर भरोसा है।
मौर्य ने कहा कि मैंने पहले भी विकास के मुद्दे और जनता के सम्मान को प्राथमिकता के साथ जनता के बीच काम किया और उनकी इच्छा के अनुरूप ही मैं कुशीनगर का प्रत्याशी बना हूं। इससे पहले राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य की जनसभा के दौरान मंच पर जूता फेंका गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसने बताया कि इससे पहले मौर्य के काफिले को काले झंडे दिखाए गये और कार पर स्याही भी फेंकी गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौर्य फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान एक युवक ने मंच पर जूता फेंका जो मंच पर लगे मोबाइल रिकार्डिंग स्टैंड से टकराया।
इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि पुलिस ने युवक को तत्काल पकड़ लिया और उसे थाने ले गयी। डौकी थाने के निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि युवक की पहचान धर्मेंद्र धाकरे के तौर पर की गई है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार फतेहाबाद रोड पर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को काले झंडे दिखाये और कार पर स्याही भी फेंकी।भीड़ को तितर बितर करने के क्रम में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई।
अन्य न्यूज़