Lok Sabha Election 2024: साल 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इसे मोदी की गारंटी नाम दिया गया है। दिल्ली स्थित भाजपा हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे। वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी ने ‘ऐतिहासिक’ पालमपुर के संकल्प पत्र का हवाला देते हुए कहा कि 1989 के बाद इस प्रस्ताव के बाद से भाजपा ने एक लंबा सफर तय किया है। भारी जनादेश पर नजर रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा राम मंदिर को बनाने के लिए पालपमपुर प्रस्ताव के लक्ष्य को इस साल हासिल किया गया। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
बता दें कि बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में 1989 में हुए अपनी बैठक में अयोध्या में राम मंदिर बनाने का संकल्प लिया था। इस समय लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी के अध्यक्ष थे। इसी अधिवेशन में राम मंदिर के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके बाद से यह मुद्दा बीजेपी के घोषणापत्र का अहम बिन्दु बन गया
बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र
अपने दस्तावेजों में बीजेपी ने राम जन्म भूमि मुद्दे पर कहा था कि अदालत मंदिर और मस्जिद का मुद्दा सेटल नहीं कर सकती है। पालमपुर के संकल्प पत्र के बाद इस भगवा पार्टी ने लाल कृष्ण आडवाणी को राम जन्म भूमि मुद्दे को सुलझाने के लिए चुना। इसके पहले इस आंदोलन का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के पास था। बीजेपी की राजनैतिक दस्तावेजों में पालमपुर प्रस्ताव का काफी अहम स्थान है। बीजेपी का घोषणापत्र भारतीय संविधान के निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन पेश किया गया है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता, राजनाथ सिंह, पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
घोषणा पत्र में आम जनता के सुझाव शामिल
पार्टी ने घोषणा पत्र के लिए एक कमेटी का गठन किया था। इसके अध्यक्ष राजनाथ सिंह है। इस कमेटी ने दो बार बैठक की। बीजेपी को इस घोषणापत्र के लिए 15 लाख से ज्यादा लोगों की सलाह मिली है। इनमें से 4 लाख सलाह नमो ऐप के जरिए मिली। वहीं 11 लाख सलाह वीडियो के जरिए मिले हैं। भगवा पार्टी ने संकल्प पत्र के नाम से आगामी लोकसभा चुनाव के नजरिए से अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। यह घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) भारत के विकास और कल्याण के नजरिए से बनाया गया है।