LIC Share Price: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। वहीं एलआईसी के शेयर में पिछले काफी वक्त से तेजी देखने को मिल रही है। शेयर के दाम में एक महीने में ही 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच अब कंपनी की ओर से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान भी किया जाने वाला है और इसके साथ ही कंपनी की ओर से इंटरिम डिविडेंड भी दिया जा सकता है।
जल्द होगा तिमाही नतीजों का ऐलान
कंपनी ने सोमवार को अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम अपने तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को करेगा और अंतरिम लाभांश की घोषणा भी कर सकता है। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 08 फरवरी 2024 को होने वाली है। इस बैठक में निदेशक मंडल वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अंतरिम लाभांश की घोषणा के प्रस्ताव पर विचार कर सकता है।
ऑल टाइम हाई पर शेयर
वहीं एलआईसी के शेयर में काफी वक्त से तेजी बनी हुई है। शेयर अपना ऑल टाइम हाई भी लगा चुका है और 1000 रुपये के पार भी जा चुका है। शेयर का फिलहाल 52 वीक और ऑल टाइम हाई एनएसई पर 1028 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 530.05 रुपये है। वहीं पिछले एक महीने में ही शेयर 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है।
एक साल में इतना रिटर्न
5 फरवरी को एनएसई पर एलआईसी के शेयर ने शानदार तेजी दिखाई और शेयर के दाम 50 रुपये से ज्यादा उछल गए। इसके साथ ही एनएसई पर शेयर 50.30 रुपये (5.32%) की तेजी के साथ 995.75 रुपये पर बंद हुए। वहीं एक साल के अंदर एलआईसी के शेयर में 66 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। एक साल पहले से शेयर की कीमत में करीब 400 रुपये की तेजी देखने को मिली है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।