उद्योग/व्यापार

Lemon Tree Hotels में दिख सकता है उछाल, SMC ने दिया इतना टारगेट

Lemon Tree Hotels में दिख सकता है उछाल, SMC ने दिया इतना टारगेट

लेमन ट्री होटल्स 155 होटलों और 13,433 कमरों के साथ भारत की एक प्रमुख होटल चेन है। कंपनी भारत और विदेशों में 100 से अधिक चालू होटल और 55 नए होटल खोलने का प्लान बना रही है। कंपनी सात ब्रांडों के जरिए मेहमानों की अलग-अलग आवश्यकताओं को पूरा करती है। होटल देश के प्रमुख शहरों (दिल्ली NCR, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई) के साथ-साथ टियर I, II और III शहरों में भी मौजूद हैं।

ब्रोकरेज बुलिश

वहीं अब SMC Global Securities लेमन ट्री होटल्स पर बुलिश बनी हुई है। कंपनी का अगले 5 साल का लक्ष्य 300 से अधिक होटल और 20 हजार से अधिक कमरों के साथ मिड-मार्केट होटल लीडर बनना है। साथ ही कंपनी 70% से अधिक एसेट लाइट पोर्टफोलियो, 50% से अधिक स्थिर EBITDA मार्जिन, 20% ROCE और मजबूत डिजिटल सिस्टम बनाने पर भी फोकस कर रही है। हाल ही में कंपनी ने 9 नए होटल मैनेजमेंट और फ्रेंचाइजी कॉन्ट्रैक्ट किए हैं, जिससे इसके नेटवर्क में 621 कमरे जुड़ गए हैं। वहीं, पिछली तिमाही में 6 नए होटल चालू हुए, जिससे 967 कमरे और जुड़ गए। तिमाही के दौरान RevPAR में सालाना आधार पर 7.7% और तिमाही आधार पर 10.6% की वृद्धि हुई है।

देश के अलग-अलग शहरों में खोले होटल

कंपनी ने हाल ही में राजस्थान के उदयपुर और कुंभलगढ़ में नए होटल खोले हैं। साथ ही वडोदरा (गुजरात), रांची (झारखंड), बरेली (यूपी) और उदयपुर (राजस्थान) में नए होटल खोलने का प्लान है। इसके अलावा अगले कुछ वर्षों में आगरा (त्रिपुरा), संखवास गढ़ (राजस्थान), विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) और कोयंबटूर (तमिलनाडु) में भी नए होटल खुलने की उम्मीद है। अपने अधिकार वाले होटलों (वर्तमान में 40 होटल, 5000+ कमरे) में हिस्सेदारी कम करने की प्लान है।

खतरा और वैल्यूएशन

एसएमसी का कहना है कि आर्थिक मंदी और ज्यादा कम्पटीशन लेमन ट्री होटल्स के लिए खतरा हो सकता है। कंपनी को उम्मीद है कि भविष्य में EBITDA मार्जिन 50% को पार कर जाएगा। भविष्य में कंपनी का ध्यान बैलेंस शीट मजबूत करने और कर्ज कम करने पर होगा। एसएमसी का अनुमान है कि अगले 8-10 महीनों में कंपनी के शेयर की कीमत 171 रुपये तक पहुंच सकती है, जो फिलहाल 150 रुपये से कम का है। स्टॉक में 18% की तेजी का अनुमान है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top