Laurus Labs के शेयरों में आज 26 दिसंबर को 5 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 4.85 फीसदी बढ़कर 435.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 436.50 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। कंपनी के शेयरों में पिछले तीन कारोबारी दिनों से लगातार तेजी आई है और इस दौरान यह करीब 12 फीसदी चढ़ चुका है। आज की बढ़त के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 23,452.86 करोड़ रुपये हो गया है।
क्या है शेयरों में इस उछाल की वजह?
Laurus Labs के शेयरों में एसोसिएट फर्म ImmunoACT के लिए पॉजिटिव आउटलुक के बीच तेजी देखी गई। ड्रग मेकर के पास इम्यूनोएडॉप्टिव सेल थेरेपी (ImmunoACT) प्राइवेट लिमिटेड में 40 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है। इसने भारत की पहली काइमेरिक एंटीजन रिसेप्टर (CAR) टी-सेल थेरेपी डेवलप की है, जो कैंसर के इलाज में अहम भूमिका निभाती है।
ImmunoACT की CAR T-सेल थेरेपी को इस साल अक्टूबर में भारत की नेशनल रेगुलेटरी बॉडी सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) से भी मंजूरी मिल गई। इस दवा का इस्तेमाल ल्यूकेमिया और लिम्फोमा के इलाज के लिए किया जाता है। लॉरस लैब्स अब यूरोपीय देशों की कंपनियों के साथ लाइसेंसिंग डील हासिल करने के लिए मेक्सिको में इम्यूनोएक्ट के CAR T-cell थेरेपी ट्रायल आयोजित करने पर विचार कर रही है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में Laurus Labs के शेयरों में 17 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में इसने 18 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 16 फीसदी ही चढ़े हैं। हालांकि, पिछले पांच सालों में इसके निवेशकों को 465 फीसदी का मुनाफा हुआ है।