Krystal Integrated Services IPO : फैसिलिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज ने आज 13 मार्च को 90.04 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से यह रकम जुटाई है। बुधवार को एक्सचेंजों को अपनी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसने एंकर निवेशकों को 715 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 12,59,265 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। यह आईपीओ कल यानी 14 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 18 मार्च तक निवेश का मौका रहेगा।
Krystal Integrated Services IPO : इन एंकर निवेशकों ने किया निवेश
कुल 10 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स – बोफा सिक्योरिटीज यूरोप, आईटीआई फ्लेक्सी कैप फंड, क्वांट बिजनेस साइकिल फंड, एजिस इन्वेस्टमेंट फंड, सेंट कैपिटल फंड, नेगेन अनडिस्कवर्ड वैल्यू फंड, कोयस ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड, एनएवी कैपिटल और ज़ील ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड ने एंकर बुक में भाग लिया। क्रिस्टल ने कहा, “एंकर निवेशकों को 12,59,265 इक्विटी शेयरों के कुल आवंटन में से 3,07,720 शेयर दो म्यूचुअल फंडों को आवंटित किए गए।”
Krystal Integrated Services IPO से जुड़ी डिटेल
इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 680-715 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एंकर निवेशक इस इश्यू में 13 मार्च को बोली लगा सकेंगे। IPO की क्लोजिंग 18 मार्च को होगी और शेयरों की लिस्टिंग IPO शेड्यूल के मुताबिक, 21 मार्च को हो सकती है। इश्यू में बोली लगाने के लिए लॉट साइज 20 शेयरों का है।
Krystal Integrated Services IPO में 175 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, साथ ही 18 लाख तक शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। कंपनी का इरादा अपर प्राइस बैंड पर 300 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO में नए शेयरों को जारी करके हासिल होने वाली आय में से 10 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 10 करोड़ रुपये से नई मशीनरी खरीदी जाएगी और 100 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए खर्च होंगे। बाकी के पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।
Krystal Integrated Services B2B मॉडल पर काम करती है। यह हाउसकीपिंग, सैनिटेशन, लैंडस्केपिंग, गार्डेनिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग, वेस्ट मैनेजमेंट, पेस्ट कंट्रोल, फैकेड क्लीनिंग जैसी सर्विसेज के साथ-साथ प्रोडक्शन सपोर्ट, वेयरहाउस मैनेजमेंट, एयरपोर्ट मैनेजमेंट जैसी सर्विसेज भी उपलब्ध कराती है। कंपनी स्टाफिंग, पेरोल मैनेजमेंट, प्राइवेट सिक्योरिटी, कैटरिंग सर्विसेज की भी पेशकश करती है।