Koura Fine Diamond Jewelry IPO: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में जल्द ही कौरा फाइन डायमंड ज्वैलरी का नाम शामिल होने वाला है। गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी की थोक बिक्री करने वाली यह कंपनी अपना 5.50 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है। यह 6 मार्च को ओपन होगा और 11 मार्च को क्लोज होगा। आईपीओ में 10 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर 14 मार्च को हो सकती है।
Koura Fine Diamond Jewelry IPO के लिए प्राइस बैंड 55 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। बोली लगाने के लिए मिनिमम लॉट साइज 2000 शेयर है। जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलोजिज लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है। आईपीओ में 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी 50 प्रतिशत हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए रिजर्व है।
Koura Fine Diamond Jewelry की वित्तीय स्थिति
Koura Fine Diamond Jewelry मार्च 2022 में इनकॉरपोरेट हुई थी। इसके प्रमोटर कमलेश केशवलाल लोधिया हैं। वर्तमान में प्रमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी 100 प्रतिशत है, जो आईपीओ के बाद घटकर 72.23 प्रतिशत रह जाएगी। 30 सितंबर 2023 तक कंपनी का रेवेन्यू 6 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 17 लाख रुपये था।
6 मार्च को ये IPO भी खुलेंगे
Shree Karni Fabcom IPO और Gopal Snacks IPO भी 6 मार्च को खुलने जा रहा है। Shree Karni Fabcom IPO का साइज 42.49 करोड़ रुपये है और इसके लिए प्राइस बैंड 220-227 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। आईपीओ 11 मार्च को क्लोज होगा। 650 करोड़ रुपये का Gopal Snacks IPO भी 11 मार्च को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 381-401 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।