KFin Technologies Q3 Results : इंडियन म्यूचुअल फंड के सबसे बड़े इनवेस्टर सॉल्यूशन प्रोवाइडर केफिन टेक्नोलॉजीज ने आज 28 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 25.2 फीसदी बढ़कर 66.8 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही के दौरान कंपनी के रेवेन्यू और ऑपरेटिंग नंबर्स भी शानदार रहे। बीते गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 0.69 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 540.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
KFin Technologies : कैसे रहे तिमाही नतीजे
तिमाही के दौरान ऑपरेशन से कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 218.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16.3 फीसदी अधिक है। इस दौरान कंपनी के डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड इनवेस्टर सॉल्यूशन बिजनेस ने रेवेन्यू में 69 फीसदी का कंट्रीब्यूशन दिया है। दिसंबर तिमाही में यह सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 151.5 करोड़ रुपये हो गया।
केफिन ने कहा कि अन्य बिजनेस की बात करें तो इश्यूअर सॉल्यूशन सेगमेंट तिमाही के दौरान 21.7 फीसदी की ग्रोथ के साथ 37.5 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, इंटरनेशनल और अन्य इनवेस्टर सॉल्यूशन बिजनेस 28.3 फीसदी बढ़कर 21.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
EBITDA में 21.3% की सालाना ग्रोथ
फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म ने EBITDA में 21.3 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ 97.9 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। इसी अवधि के दौरान EBITDA मार्जिन 190 बीपीएस बढ़कर 44.8 फीसदी हो गया। दिसंबर FY24 को समाप्त नौ महीने की अवधि में ऑपरेशन से रेवेन्यू 13.5 फीसदी की वृद्धि के साथ 609.2 करोड़ रुपये रहा। वहीं, लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 23.7 फीसदी बढ़कर 171.6 करोड़ रुपये हो गया। केफिन ने एक्सचेंजों को अपनी फाइलिंग में कहा, “इंटरनेशनल और अन्य इनवेस्टर सॉल्यूशन बिजनेस से रेवेन्यू सालाना 30.3 फीसदी की दर से बढ़ा है।”