उद्योग/व्यापार

Kay Cee Energy & Infra IPO : ऐसे चेक करें शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस, ग्रे मार्केट से मजबूत संकेत

Kay Cee Energy & Infra IPO : ऐसे चेक करें शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस, ग्रे मार्केट से मजबूत संकेत

Kay Cee Energy & Infra IPO : के सी एनर्जी एंड इंफ्रा के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है। शेड्यूल के मुताबिक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 3 जनवरी को होना है। निवेशक कुछ आसान स्टेप्स के जरिए NSE पोर्टल या IPO रजिस्ट्रार की वेबसाइट परअलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक इसकी लिस्टिंग 5 जनवरी को होगी।

सफल निवेशकों को उनके डीमैट अकाउंट में इक्विटी शेयर मिलेंगे। वहीं, असफल निवेशकों को 4 जनवरी के अंत तक रिफंड मिलेगा। ग्रे मार्केट में यह इश्यू आज 3 जनवरी को 120.37 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें स्टेटस

1) ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम ‘के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड’ सेलेक्ट करें।

2) इसके बाद ‘एप्लिकेशन नंबर/CAF नंबर’ या ‘बेनिफिशियरी आईडी’ या ‘पैन नंबर’ दर्ज करें।

3) कैप्चा दर्ज करें (5 डिजिट में) और अंत में ‘Search’ बटन पर क्लिक करें।

एनएसई पोर्टल पर

1) सबसे पहले यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगइन करना होगा।

2) आईपीओ बिडिंग डिटेल “KCEIL’ सिंबल के साथ कंपनी का नाम सेलेक्ट करें और ‘पैन नंबर’ दर्ज करें।

3) ‘एप्लिकेशन नंबर’ दर्ज करें और ‘Get Data’ पर क्लिक करें।

आईपीओ को मिला रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ को SME सेगमेंट में अब तक का रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन मिला है। अंतिम दिन तक इस इश्यू 1,052.45 गुना सब्सक्राइब हो हुआ है। इश्यू के तहत निवेशकों ने 2,06,28,08,000 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई है जबकि ऑफर पर 21.5 लाख शेयर हैं।

इस आईपीओ को सभी कैटेगरी में निवेशकों की बंपर प्रतिक्रिया मिली है। सबसे अधिक निवेश रिटेल निवेशकों ने किया है और उनका हिस्सा 1,311.10 गुना सब्सक्राइब हो गया है। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 127.71 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 1,668.97 गुना भरा है।

कंपनी के बारे में

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम्स के लिए कंस्ट्रक्शन आदि की सुविधा मुहैया कराती है। सितंबर 2023 तक के सी एनर्जी के पास 549.9 करोड़ रुपये के कुल ऑर्डर बुक मूल्य के साथ 15 प्रोजेक्ट्स हैं। स्वतंत्र रूप से प्रोजेक्ट्स शुरू करने के अलावा कंपनी ने बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए संयुक्त रूप से बोली लगाने और एग्जीक्यूट करने के लिए स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन और जोस्ट इंजीनियरिंग जैसी अन्य इंजीनियरिंग कंपनियों के साथ भी सहयोग किया है।

Source link

Most Popular

To Top