Kalyan Jewellers Q3 Results: ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी कल्याण ज्वैलर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 21 प्रतिशत बढ़कर 180.3 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान रेवेन्यू 34 प्रतिशत बढ़कर 5,223 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 3,884 करोड़ रुपये था।
दिसंबर तिमाही में कल्याण ज्वैलर्स का EBIDTA (Earnings before interest, tax, depreciation and amortization) 13 प्रतिशत बढ़कर 369.7 करोड़ रुपये रहा। EBIDTA मार्जिन 7.1 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले 8.4 प्रतिशत था।
Kalyan Jewellers के शेयर का हाल
कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में 31 जनवरी को 3 प्रतिशत की गिरावट है। पिछले एक साल में शेयर ने 212 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूती देखी है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 36,608 करोड़ रुपये है।