उद्योग/व्यापार

Kajaria Ceramics से हो सकती है कमाई, गिरते बाजार में भी ब्रोकरेज है बुलिश

Kajaria Ceramics से हो सकती है कमाई, गिरते बाजार में भी ब्रोकरेज है बुलिश

Kajaria Ceramics Share Price: शेयर बाजार में इन दिनों गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी ने आज लाल निशान में क्लोजिंग दी है। इस दौरान बाजार में कई बड़ी कंपनियों के शेयर में भी गिरावट आई है। वहीं इस गिरावट के बीच एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि इंवेस्टर्स पेनिक सेलिंग न करें। साथ ही ब्रोकरेज हाउस के जरिए इस गिरावट के बीच भी कई कंपनियों के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और साथ ही टारगेट भी सुझाए गए हैं। वहीं ब्रोकरेज हाउस मोतिलाल ओसवाल की ओर से Kajaria Ceramic को खरीदने की सलाह दी गई है।

शेयर में गिरावट

बाजार की गिरावट के बीच Kajaria Ceramics के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली है। शेयर 19 मार्च को एनएसई पर 10.85 रुपये (0.91%) की गिरावट के साथ 1188 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले काफी वक्त से शेयर में गिरावट भी देखी गई है। एक महीने के अंदर शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।

इतना है हाई

वहीं पिछले 6 महीने में भी शेयर में गिरावट देखने को मिली है। शेयर में पिछले 6 महीने में 13% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि पिछले एक साल की तुलना की जाए तो शेयर में एक साल के अंदर 13% का रिटर्न मिला है। शेयर का 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 1523.80 रुपये है और शेयर का एनएसई पर 52 वीक लो प्राइज 1006.50 रुपये है।

इतना दिया टारगेट

इसके साथ ही अब Motilal Oswal की ओर से Kajaria Ceramics में BUY रेटिंग दी गई है। अपनी रिसर्च रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा है कि रियल एस्टेट सेक्टर में मजबूत मांग और निर्माण गतिविधि में वृद्धि से वित्त वर्ष 2015 में टाइल्स के उठाव में सुधार होने का अनुमान है। इसके अलावा इसने मोरबी, गुजरात में टाइल्स विनिर्माण सुविधा के अधिग्रहण की घोषणा की, जिसकी क्षमता 6 एमएसएम है। कंपनी बाथवेयर और प्लाइवुड सेगमेंट में भी क्षमताओं का विस्तार कर रही है। इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस के जरिए शेयर पर 1600 रुपये का टारगेट दिया गया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top